Trending

Affordable Cars Under 10 Lakhs:किफायती दाम में खरीद सकते है Tata,महिंद्रा की ये पॉवरफुल 5 कारें

यह किफायती कारें न केवल फीचर्स में दमदार है बल्कि आपके बजट में भी आ सकती है। इनकी कीमत 10 लाख से भी कम (Affordable-Cars-under-10-Lakhs)है।

नई दिल्ली:Affordable-Cars-under-10-Lakhs-low-price-car-list-अगर आपका सपना कोई प्रीमियम कार सस्ते(Budget Cars)में खरीदने का है तो अब यह पूरा हो सकता है।

यह कारें आपको दस लाख से भी कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो(Affordable-Cars-under-10-Lakhs-low-price-car-list)जाएंगी।

सरकार के आदेश के बाद और बढ़ती मांग को देखते हुए जहां इंडियन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक ओर सीएनजी (CNG) और (Electric Cars)इलेक्ट्रिक कारें  काफी तेजी से मार्केट में उतारी है तो वहीं आज भी कई ग्राहक पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों पर निर्भर है और उन्हें खासा आज भी पसंद करते है।

इस हिसाब से ऑटोमोबाइल मार्केट(Automobile Market)में आपको ईंधन के दोनों स्रोतों पेट्रोल और डीजल(Petrol-Diesel) से चलने वाली कारें भी आराम से मिल जाएंगी।

कई लोग पेट्रोल कारों को खरीदना पसंद करते है तो वहीं कुछ की फेवरेट लिस्ट में आज भी डीजल कारें ऊपर है।

वैसे आपको बता दें कि लोग ज्यादातर डीजल कारों(Cars) को खरीदना पसंद करते है और इसके पीछे कारण यह है कि पेट्रोल से चलने वाली कारों के मुकाबले डीजल कारें माइलेज अधिक देती थी और इनका इंजन भी पॉवरफुल होता था।

कोरोनाकाल के बाद तो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा खुद की कार लेना खासा पसंद कर रहे है।

Bajaj लाया 125सीसी सेग्मेंट में सबसे किफायती बाइक Bajaj CT 125X,जानें खासियत

अगर आप भी सस्ते(Affordable Cars)में कोई प्रीमियम कार खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए किफायती दामों(Budget Cars) में,बेहतरीन माइलेज देने वाली और पॉवरफुल इंजन देने वाली पांच कारों के बारे में बता रहे है जो आपके घर या ऑफिस की शोभा बन सकती(Affordable-Cars-under-10-Lakhs-low-price-car-list)है।

यह किफायती कारें न केवल फीचर्स में दमदार है बल्कि आपके बजट में भी आ सकती है। इनकी कीमत 10 लाख से भी कम (Affordable-Cars-under-10-Lakhs)है।

तो चलिए आपको बताते है कम कीमत वाली(low-price-car-list)दमदार फीचर्स से लैस पांच कारों के बारे में:Affordable-Cars-under-10-Lakhs-low-price-car-list:

 

Affordable-cars-under-10-Lakhs-low-price-car-list-check-here
बजट कीमत वाली कारें

टाटा अल्ट्रोज-Tata Altroz

देश की लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स(Tata Motors)की फेमस हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) खरीदने का अगर आपका भी सपना है तो इसे भी आप बजट कीमत के साथ अपने आंगन में ला सकते है। टाटा अल्ट्रोज की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 7.99 लाख रुपये है।

यह कार सेफ्टी फीचर्स के साथ आकर्षक स्टाइलिश डिजाइन सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। टाटा की यह कार इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में तीन वेरिएंट एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन में मौजूद है।
हालांकि इसके डीजल वेरिएंट में आपको BS6 स्टैंडर्स को पूरा करने वाला  1,497 cc का इंजन उपलब्ध है।

 

 

 

 महिंद्रा थार-Mahindra Thar

देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा जाना-माना नाम है।यदि आप भी महिंद्रा की थार कार को खरीदना चाहते है तो अब आप आराम से इसे खरीद सकेंगे। चूंकि Mahindra Thar अब आपको 10 लाख रुपये के किफायती दाम में मिल सकती है।

दरअसल, इस वर्ष के आरंभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी एसयूवी थार (SUV Thar) का बजट वेरिंट Mahindra Thar 2WD  मार्केट में उतारा है।

महिंद्रा थार का शुरुआती शोरूम दाम सिर्फ 9.99 लाख रुपये है।महिंद्रा की इस किफायती कार का रियर व्हील ड्राइव(RWD) मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दो इंजन ऑप्शन में मौजूद होगा।

डीजल से चलने वाली दो मैनुअल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये है। महिंद्रा थार 2 डब्ल्यूडी (Mahindra Thar 2WD) दो कलर विकल्पों एवरेस्ट व्हाइट और ब्लैजिंग ब्रॉन्ज में उपलब्ध है।

Auto Expo 2023:ये भारतीय स्टार्टअप लाया विश्व का पहला सेल्फ बैलेंसिंग E-स्कूटर,बिना स्टैंड होगा खड़ा,जानें खासियत

 

 

 

 

किआ सोनेट- Kia Sonet

किआ सोनेट कार का डीजल वेरिएंट आपको शुरुआती कीमत के साथ 9.95 लाख रुपये में उपलब्ध हो जाएगा। डीजल वेरिएंट में इंजन 1.5 लीटर का है जोकि 240nm का टार्क जनरेट प्रोड्यूस करता है।

इस कार में  6-स्‍पीड मैनुअल और 6-स्‍पीड टॉर्क-कन्‍वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स उपलब्ध हैं। इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सबसे स्टाइलिश कॉम्पैक्ट एसयूवी कार(SUV Car)किआ सोनेट है।

 

 

 

 

 

महिंद्रा बोलेरो नियो- Mahindra Bolero Neo 

यदि आप महिंद्रा की बोलेरो नियो खरीदने का प्लान बना रहे है तो इसकी (एक्सशोरूम) कीमत 9.62 लाख रुपये है। इस कार का 1.5 L डीजल इंजन विकल्प भी है,जोकि 1493 cc का है।

यह कार 260 Nm का टार्क जनरेट प्रोड्यूस करती है। आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो नियो(Mahindra Bolero Neo)सेवन सीटर है। इसका माइलेज 17.29 किमी/लीटर है।

 

 

 

महिंद्रा-एक्सयूवी 300- Mahindra XUV300

अगर आप किफायती कार में नई महिंद्रा एक्सयूवी 300 खरीदने की सोच रहे है तो इसकी कीमत भी आपके पॉकेट को सूट कर सकती है। इसकी कीमत 9.90 लाख रुपये है।

Mahindra XUV300 में पेट्रोल इंजन 1.2 और 1.5 L का है,जोकि 110-117ps पावर और 200-300 nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 16.5 kmph की माइलेज के साथ कई पावरफुल फीचर प्राप्त होते है।

 

Puncture Guard Tyres: भारत में पहली बार JK Tyre लाया टेक्नोलॉजी,अब कार का पंक्चर टायर अपने आप होगा ठीक

 

Affordable-Cars-under-10-Lakhs-low-price-car-list

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button