Bajaj-CT-125X-affordable-bike-launched-in-India:लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज(Bajaj) अपने 125 सीसी सेग्मेंट में सबसे किफायती बाइक लेकर आया है।
इस सेगमेंट में बजाज ने नई Bajaj-CT-125X बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया(Bajaj-CT-125X-affordable-bike-launched-in-India)है।
कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह बजाज की सबसे सस्ती बाइक(Bajaj CT 125X affordable bike) कही जा रही है,जिसकी कीमत 71354 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम प्राइस) है।
साथ ही यह बाइक मार्केट में तीन कलर्स में उतारी गई है-एबोनी ब्लैक विद रेड डिकाल्स, एबोनी ब्लैक विद ब्लू डिकाल्स और एबोनी ब्लैक विद ग्रीन डिकाल्स
Bajaj-CT-125X बाइक में वही इंजन मौजूद है जोकि बजाज डिस्कवर 125 में उपलब्ध था। फिलहाल बजाज डिस्कवर 125 अब मार्केट में नहीं आ रही है।
MG Motor ला रहे है सस्ती इलेक्ट्रिक कार,जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
BAJAJ CT 125X के स्पेसिफिकेशन्स
-Bajaj-CT-125X बाइक में चार स्ट्रोक,एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का इंजन उपलब्ध है।
यह अधिकतम 8 हजार आरपीएम पर 10.9 Ps का पॉवर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है।
-इंजन को तेल सप्लाई करने के लिए इसमें पारंपरिक फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम की बजाय इंटेलीजेंट कार्बुरेटर है।
-इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है जिसका पैटर्न डाउन शिफ्टिंग है।
-इसमें यूएसबी फीचर है।
-स्पीडोमीटर एनालॉग है।
-ट्यूबलेस टॉयर।
-इसमें राउंडर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक ऑब्जर्वर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं।
Royal Enfield Hunter 350 की सस्ती बाइक भारत में अगस्त में होंगी लॉन्च,जानें फीचर्स
BAJAJ CT 125X बाइक का बाजार में इनसे है मुकाबला
बजाज सीटी 125एक्स बाइक इस सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक(Bajaj-CT-125X-affordable-bike-launched-in-India)है।
बाजार में इसका मुकाबला 125सीसी के सेग्मेंट वालीअन्य कंपनियों की बाइक से है।
इसमें टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर शामिल है।
इसके अतिरिक्त इस बाइक का मुकाबला 125सीसी सेग्मेंट में होंडा की एक्टिवा से भी होगा।
बजाज सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में अन्य बाइक्स को किस तरह की टक्कर दे पाती है, इसका पता तो फेस्टिव सीजन में ही चल पाएगा। चूंकि उसी समय ज्यादातर लोग खरीदारी करते है।
Rahul Bajaj का कैंसर ने छिना जीवन, जानें उनके अब तक के सफ़र के बारें में
Bajaj-CT-125X-affordable-bike-launched-in-India