घर के आंगन में ले जाएं Honda की ये बेहद सस्ती स्टाइलिश बाइक,जानें खासियत
नई दिल्ली,7मार्च: हम भारतीयों की एक आदत होती है कि हमें अच्छी चीज सस्ते में मिल जाए तो हमें बेहतर डील लगती है। अगर ऐसा ही कुछ आप भी चाहते है तो अब आपके लिए होंडा की बेहद सस्ती बाइक आ गई है। होंडा की शाइन एसपी बेहद खास है। न केवल लुक में बल्कि कीमत में भी। इसका न केवल माइलेज अच्छा है बल्कि ये बाइक बेहद सस्ती है।
इस बाइक की माइलेज 65किमी. प्रति लीटर है।इसमें 124.1सीसी का सिलेंडर इंजन है जोकि ज्यादा से ज्यादा 10.16bhp की पॉवर और 10.3nm का टॉर्क उत्पादन करती है।इस बाइक में 5 मैन्युअल गियर बॉक्स उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इस बाइक पर आपको एयर कोल्ड इंजन भी मिलेगा।
होंडा शाइन एसपी का लुक बहुत स्टाइलिश है और इसे आम आदमी की सहूलियत को देखते हुए बनाया गया है। इस बाइक के लुक में सिंपलसिटी है लेकिन इंडिगेटर और हेड लाइट को स्टाइलिश लुक दिया गया है। बैक में लगी टेल लाइट भी बहुत खूबसूरत है। इतना ही नहीं, होंडा शाइन ट्यूबलेस टायर में भी मौजूद है। हां इसमें आपको डिजिटल माइलोमीटर देखने को नहीं मिलेगा।
इस बाइक की कीमत 66,000 (एक्स शोरूम) से शुरू है।