ola-electric-scooter-will-be-launched-on-independence-day-2021
नई दिल्ली:ओला अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर(Ola’s-first-e-scooter)15अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है।
जी हां, ओला इलेक्ट्रिक ने इस बात का एलान किया है कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को ओला-ई स्कूटर भारतीय बाजार में उतारा(ola-electric-scooter-will-be-launched-on-independence-day-2021)जाएगा।
दरअसल, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric) ने 16 जुलाई को अपने पहले ई-स्कूटर(Ola’s first e scooter)के लिए बुकिंग ओपन कर दी थी।
खास बात यह है कि ओला का ये ई-स्कूटर महज 499 रुपए की रिफंडेबल अमाउंट के साथ बुक किया जा(book-Ola-electric-scooter-just-at-Rs-499)सकता है।
अब कंपनी के सीईओ और चेयरमैन, भावीश अग्रवाल ने ट्विटर के द्वारा बताया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया जा सकता है।
ईवी मैट और ग्लॉस शेड्स में लॉन्च होगी जिनमें ब्लैक और ब्लू, चटक लाल, पिंक और पीले के अलावा सफेद और सिल्वर रंगों में पेश की जाएगी।
OLA ने कुछ समय पहले सीरीज़ S, S1 और S1 Pro का ट्रेडमार्क हासिल किया है, जो संभवतः आगामी स्कूटर के वेरिएंट के नाम हैं।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरु होने के 24 घंटे के भीतर ही 1 लाख से ज़्यादा ग्राहकों ने इसके लिए ऑर्डर दे दिया है।
ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 499 रुपये की टोकन राशि देकर इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
जहां दो-पहिया ईवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, हमारा मानना है कि कंपनी अगले कुछ ही हफ्तों में इसे भारत में लॉन्च कर देगी, संभवतः इसी महीने।
ola-electric-scooter-will-be-launched-on-independence-day-2021
हैरानी वाली बात यह है कि जनवरी से जून 2021 के बीच भारत में कुल 30,000 इलेक्ट्रिक दो-पहिया(electric scooter) वाहन बिके हैं, बावजूद इसके कंपनी ने महज़ 24 घंटों में बुकिंग का इतना दमदार आंकड़ा हासिल किया है।