
नई दिल्ली,31 मार्च: अगर आप महंगे दामों के चलते अब तक स्कूटर,बाइक नहीं ले पा रहे थे तो अब है बेहद सुनहरा मौका। जी हां, हीरो मोटोकॉर्प और होंडा अपने बाइक–स्कूटर को बेहद सस्ते दामों में बेच रहे है। यह मौका बस आज तक के लिए है क्योंकि ऑटो कंपनियां इतना भारी डिस्काउंट केवल बीएस-3 मॉडल पर दे रही है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में कहा है कि 1 अप्रैल से BS-III मॉडल के वाहनों को बेचना और उनका रजिस्ट्रेशन अमान्य हो जाएगा यानि इन पर बैन लग रहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से सकते में आई ऑटोमोबाईल कंपनियों के तकरीबन 6.71 लाख टू-व्हीलर और लगभग 8.2 लाख वाहन 1 अप्रैल से मार्केट के बाहर हो जाएंगे। यही कारण है कि कंपनियां अपने ज्यादा से ज्यादा इन्वेट्री खत्म करने की कोशिश में है।