श्रीनगर, 5 मार्च : जम्मू एवं कश्मीर में 15 घंटों तक चली मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि त्राल में शनिवार शाम को शुरू हुई गोलीबारी में सेना के मेजर सहित छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबलों ने आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल कर आतंकवादियों द्वारा बंकर के रूप में इस्तेमाल में लाए जा रहे घर को नष्ट कर दिया।
कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक सैयद जावेद मुज्तबा गिलानी ने त्राल में कर्फ्यू लगाए जाने की अफवाहों से इनकार किया।
इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई।
–आईएएनएस