साल का अंतिम सूर्यग्रहण कल, गर्भवती महिलायें हो जाओं अलर्ट..! भूल कर भी न करना यह काम
26-december-2019 surya-grahan-date-time-sutak solar-eclipse-2019
नई दिल्ली, (समयधारा) : हमारा भारत देश हमेशा से ग्रहों को अपने दैनिक जीवन में आने वाले प्रभाव से जुड़कर देखतें है l
इसमें सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की अपनी अलग ही मान्यता है l 26 दिसंबर को वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण है l
सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण के दौरान पूजन ध्यान करने के लिए कहा जाता है l
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल में कोई भी शुभ काम करना की मनाही है l यह अशुभ माना जाता है l
कई लोग अपने घरों से कहीं बाहर नहीं जाते हैं, और ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने का प्रयास करने की कोशिश करते हैं l
इस दौरान खाना खाने की तो विशेष मनाही होती है l कई लोग ग्रहण लगने से पहले ही खाना खा लेती है l
26-december-2019 surya-grahan-date-time-sutak solar-eclipse-2019
माना जाता है कि खाद्य वस्तुएं ग्रहण की वजह से अपवित्र हो जाती हैं l इसलिय ऐसा लोग करते है l
खासतौर पर अन्न के विषय में ऐसी मान्यता है l वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं को ग्रहण के वक्त भूख लगे तो वह फलाहार कर सकती हैं l
पाना हो कई जन्मों का पुण्य, धन-धान्य, सुख-शांति तो करें ‘एकादशी व्रत’
कहा जाता हैं कि प्रेग्नेंट महिलाओं को ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है l जैसे की..
- खाली आंखों से सूर्य ग्रहण को न देखें. ऐसा करने से सूर्य की हानिकारक किरणें आंखों को खराब कर सकती हैं l आंखों की रोशनी पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं l
- गर्भवती महिलाओं को खास सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि मां के साथ ही होने वाला बच्चा भी ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचा रहे l
- सूर्य ग्रहण के दौरान सोने की मनाही होती है, लेकिन गर्भवती महिलाएं आराम कर सकती हैं l
- प्रेग्नेंट महिला को ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए इससे बच्चें पर ग्रहण का असर कम होता है l
- ग्रहण के दौरान अगर नींद नहीं आ रही है तो सोए नहीं बल्कि अपने भगवान/आराध्य/गुरु का ध्यान करें या अपना कोई मनपसंद काम करें l
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण से लिवर, स्किन और आंखों को बहुत अधिक नुकसान होता है l
- गर्भ में पल रहे बच्चे को भी त्वचा से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हो सकती हैl 26-december-2019 surya-grahan-date-time-sutak solar-eclipse-2019
- ग्रहण के बाद गर्भवती महिलाओं को स्नान कर लेना चाहिए, इससे उनपर ग्रहण का असर कम हो जाता है l
- भगवान अपने आराध्य के सामने धूप-दीप करें और कुछ एनर्जी देने वाली चीजें खाएं l
- ग्रहण का असर कम करने के लिए आप लोग सूर्यग्रहण को कभी भी नंगी आखों से न देखें l
- हो सकें तो ग्रहण के समय भोजन न करें l
- सूर्यग्रहण के बाद स्नान करें l
- उर्जा की प्राप्ति के लिए ग्रहण के बाद स्नान कर भगवान को याद करें उनकी पूजा करें और उनसे कहे की है भगवान हमारे परिवार पर हमारे दोस्तों सगे-संबंधियों पर ग्रहण का असर न होने दे l
26-december-2019 surya-grahan-date-time-sutak solar-eclipse-2019
सूर्यग्रहण का समय :
भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 8 बजे से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक प्रभावी रहेगा l (लगभग-2.57 घंटे) l
सूतक का समय :
6 दिसंबर को पड़ने जा रहे सूर्यग्रहण की खास बात यह है कि इस बार ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा l
यानि 25 दिसंबर की शाम से ही सूतक काल प्रभावी हो जाएगा, जोकि 26 दिसंबर तक जारी रहेगी l
आप में से कई लोगों को यह पता नहीं होगा की सूर्यग्रहण क्या है l
आपकी जानकारी के लिए बता दे सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने की खगोलिया स्थिति से,
जब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता है, तो इस स्थिति को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है l
26-december-2019 surya-grahan-date-time-sutak solar-eclipse-2019