breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

एक और एक्टर की गरीबी-कैंसर से मौत,धर्मेंद्र-अक्षय-सोनू सूद से मांगी थी मदद

पुराने ज़माने के मशहूर एक्टर रतन चोपड़ा का निधन, कैंसर से ग्रसित, लोकल गुरूद्वारे और मंदिरों से मिलने वाले खाने पर गुजारा कर रहे थे

actor-ratan-chopra-dies-from-cancer-in-punjab

नई दिल्ली (समयधारा) :  बॉलीवुड को कोरोना काल में किसी की नजर लग गयी है l

एक के बाद एक सुपरस्टार की मौत की खबर आ रही है l

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ही दो दिन पहले एक और एक्टर रतन चोपड़ा का निधन हो गया था l  

 वेटेरन एक्टर रतन चोपड़ा का निधन हो गया है l  बताया जा रहा है कि वे कैंसर से पीड़ित थे l 

उनका निधन पंजाब के मलेरकोटला में शुक्रवार यानि 12 जून को हुआ l 

रतन चोपड़ा की बेटी अनीता ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है l 

उन्होंने बताया कि रतन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे l 

रतन के परिवार से जुड़े सूत्र की मानें तो उन्होंने 10 दिन पहले बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र, अक्षय कुमार और सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी l 

actor-ratan-chopra-dies-from-cancer-in-punjab

हालांकि उन्हें किसी की मदद नहीं मिली l  वे अपने आखिरी दिनों में पैसों के अभाव में रहे l 

वे अपने एरिया के लोकल गुरूद्वारे और मंदिरों से मिलने वाले खाने पर गुजारा कर रहे थे l 

रतन पिछले कुछ समय हरियाणा के पंचकुला के सेक्टर 26 में किराए के मकान में बसे थे l 

वे अविवाहित थे और स्कूल और कुछ अन्य इंस्टिट्यूट में अंग्रेजी पढ़ाते थे l 

रतन ने अपनी खुद की पढ़ाई पटियाला के चंडीगढ़ एंड पंजाब यूनिवर्सिटी से की थी l 

उनका असली नाम अब्दुल जब्बर खान था l  उन्होंने अनीता नाम की एक लड़की को अडॉप्ट किया था l 

रतन चोपड़ा को इसी साल जनवरी के महीने में अपने कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था l 

(इनपुट एजेंसी से भी )

actor-ratan-chopra-dies-from-cancer-in-punjab

Shocking! आत्महत्या से पहले सुशांत ने ट्विटर पर वजह बता, डिलीट कर दिए थे ट्वीट

सुशांत सिंह राजपूत के घर गई एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे,रो-रो बुरा हाल, देखें Video 

Big Shock: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे में भाभी ने भी तोड़ा दम, टूटा परिवार

सुशांत सिंह राजपूत को लगता था कोई उसे मार देगा… सुनाई देती थी अजीब आवाजें ? 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button