अमित शाह ने बंगाल में बजाय चुनावी बिगुल, कहा घुसपैठ को ख़त्म करने का समय
बंगाल पर 3.75 लाख करोड़ रुपये का उधार है। कम्युनिस्ट सरकार ने 1.92 लाख करोड़ रुपये छोड़ दिए थे, ममता दी ने इसे और भी बड़ा बना दिया है। बंगाल का हर बच्चा जन्म लेते ही 40,000 का कर्ज लेता है : अमित शाह
amitshah-in-kolkata-rally-talking-about-infiltration
कोलकाता : अमित शाह दिल्ली के चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर चुनावी मोड़ पर आ गए l
उन्होंने रविवार को कोलकाता में चुनाव का बिगुल बजा दिया l
उन्होंने एक रैली में कहा कि जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना।
ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने वाली है।
अमित शाह ने कहा कि देश के बनाए CAA का TMC सुप्रीमो विरोध कर रही हैं, लेकिन हम इस कानून से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य। में आगामी चुनाव में BJP दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार को पांच साल दीजिए और हम राज्य को सोनार बंगला बनाएंगे।
amitshah-in-kolkata-rally-talking-about-infiltration
आप लोग आर नोय अन्याय अभियान में शामिल हों, जिसे हमने आज लॉन्च किया है। इस राज्य को एक अत्याचार मुक्त राज्य बनाना है।
बंगाल में जब प्रचार करने आए थे तो हमें प्रचार नहीं करने दिया गया। गोलियां चलाई गईं, हेलिकॉप्टआर नहीं उतरने दिया गया।
40 से अधिक कार्यकर्ताओं की जान चली गई। ममता जी यह करके आप रोक पाई क्यात। आप जो करना चाहती हैं, कर लीजिए। आपका रवैया जनता समझ चुकी है।
बंगाल पर 3.75 लाख करोड़ रुपये का उधार है। कम्युनिस्ट सरकार ने 1.92 लाख करोड़ रुपये छोड़ दिए थे,
ममता दी ने इसे और भी बड़ा बना दिया है। बंगाल का हर बच्चा जन्म लेते ही 40,000 का कर्ज लेता है।
राज्य में FDI 2 फीसदी से कम है। ऊर्जा की खपत राष्ट्रीय औसत से 30 प्रतिशत कम है।
बंगाल में 80 प्रतिशत तालाबंदी हुई है। औद्योगिक विवादों में पूरे समय का 84 फीसदी बंगाल पर खर्च किया गया है।
amitshah-in-kolkata-rally-talking-about-infiltration
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पारित होने के बाद अमित शाह पहली बार कोलकाता पहुंचे हैं।
उन्होंने राजारहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 29 विशेष समग्र समूह परिसर का उद्घाटन किया।
इसके बाद वह कोलकाता के शहीद मीनार में सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित किया।
अमित शाह ने CAA, कश्मींर, राम मंदिर, श्याशमा प्रसाद मुखर्जी के बहाने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर चुन-चुनकर हमला बोला।
(इनपुट एजेंसी से भी)