breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

कोरोना के बीच Apple ने किया सबसे सस्ता शक्तिशाली iPhone लॉन्च, पर यह फाडू फ़ोन बाजार से हटाया

जानियें क्या है नए iPhone SE (2020) की ढेरों खूबियाँ, 256GB की जबरस्त क्षमता वाला यह फाडू फ़ोन आपको दीवाना बना देगा

apple-launched cheap-iphone-se-2020 know-all-about features-price-specification-review 
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना का कहर पूरे विश्व में जारी है l तो दूसरी तरफ कई बड़ी कंपनियों ने अपने नए डिवाइस की लॉन्चिंग का प्रोग्राम टाल दिया l
पर मोबाइल की सबसे भरोसेमंद मशहूर कंपनी एप्पल ने अपनी नई डिवाइस को चुपचाप लॉन्च कर दिया l 
कंपनी ने iPhone SE (2020) फोन की लॉन्चिंग के दौरान सिर्फ इसकी बेसिक कीमत का खुलासा किया है।
पर कंपनी ने एक बड़ा डिसिशन भी लिया  l iPhone SE (2020) की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने iPhone 8 को अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा लिया है।
अब इस फोन को खरीदने की सुविधा एपल की इंडियन वेबसाइट पर नहीं है। हालांकि आप चाहें तो iPhone 8+ को खरीद सकते हैं।
दरअसल यह एप्पल की सोची समझी रणनीति भी हो सकती है l
एपल ने नए iphone se की बिक्री को सपोर्ट करने के लिए iPhone 8 भारतीय बाजार से हटाने की सोची हो।
iPhone SE (2020) की लॉन्चिंग के बाद iPhone 8 का बाजार से बाहर होना कोई हैरानी की बात नहीं है।
apple-launched cheap-iphone-se-2020 know-all-about features-price-specification-review 
हालांकि iPhone SE (2020) 2016 के इसके iPhone का सीक्वल है लेकिन तकनीकी तौर पर यह iPhone 8 के बाद आया फोन है।
असल में iPhone SE (2020) iphone 9 है जो कभी लॉन्च नहीं हो पाया क्योंकि उससे पहले iPhone X लॉन्च हो गया।
ऐसे में आप कह सकते हैं कि iPhone SE (2020) असल में iPhone 8 की बॉडी में iPhone 11 है।
इसमें वहीं ग्लास और मेटल डिजाइन है। iPhone 8 वाला ही टच आईडी और 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले है।
इस फोन में एपल का A13 बायोनिक प्रोसेसर है। इस फोन में 12 MP का मेन कैमरा है।
एपल ने अब अपनी इंडियन वेबसाइट को अपडेट किया है और अपने सबसे सस्ते फोन की कीमतों की पूरी जानकारी दी है।
अगर बात करें इसकी कीमत की तो  iPhone SE (2020) फोन के 64 GB वर्जन की कीमत 42,500 रुपए हैं।
वहीं 256 GB के टॉप मॉडल वाले फोन की कीमत 58,300 रुपए हैं। वहीं 128 GB वाले फोन की कीमत 47,800 रुपए है।
apple-launched cheap-iphone-se-2020 know-all-about features-price-specification-review 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button