
Astrology Daily Horoscope
2 फरवरी राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन,शनिवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):

Astrology Daily Horoscope
अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- हल हो सकता है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।
वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):

Astrology Daily Horoscope
दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):

Astrology Daily Horoscope
पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। कार्य व्यवसाय भी मंद रहने से आर्थिक लाभ के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। खर्च बने रहने से संचित धन में कमी आएगी।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):

Astrology Daily Horoscope
परिस्थितयां आपके पक्ष में रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे। परिवार में तालमेल की कमी रहेगी फिर भी स्त्री से भावनात्मक सम्बन्ध रहेंगे। लघु यात्रा होगी। दुर्व्यसनों में धन व्यर्थ होने से बचें। विवेक से कार्य करें।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):

Astrology Daily Horoscope
आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आयेगा l इन राशि के जातकों का आज हर काम सफल होगा l जातक अपनी इच्छा को मारे नहीं l आपका लक आज आपका साथ देगा l कोयले में हाथ डालने से भी हीरा मिलेगा l आपका मंगल होगा l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

Astrology Daily Horoscope
हर किसी के साथ हर कुछ हर समय अच्छा हो या बुरा हो यह जरुरी नहीं l आपके लिए यह कहावत आज ठीक बैठेगी l संभल कर चलें आपका सब काम अच्छा होगा l ऑफिस हो या घर परिवार सभी जगह लोग चालें चलते है बस चाल पर आपको ध्यान देने की जरुरत है l
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

Astrology Daily Horoscope
दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):

Astrology Daily Horoscope
कही विशेष कार्य होने को है l हनुमान जी की विशेष पूजा करें आपका सब भला होगा l विद्यार्थियों की लिए दिन अच्छा है l व्यवसाय व नौकरी वालों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):

Astrology Daily Horoscope
थाली में रखा कोई भी खाना अपने आप मुहं में नहीं जाता l उसके लिए हाथ पैर चलाने पड़ते है l यह आपको समझाने की जरुँरत है l व्यापार में आई अड़चन आपकी सूझ-बुझ वाली सलाह से दूर हो जायेंगी l सब्र रखे- सब्र का फल मीठा होता है l
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):

Astrology Daily Horoscope
आज का दिन आप को हमेशा याद रहेगा l आज का दिन आपके लिए अनगिनत खुशियों लेकर आयेगा l जिन जातको का विवाह नहीं हुआ है आज उनके विवाह होने की प्रबल संभावना है l घर से निकलने से पहले मंगलमूर्ति गणेश जी का ध्यान करके निकले, सभी कार्यों में अचंभित करने वाली सफलता मिलेगी l
कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):

Astrology Daily Horoscope
आज आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।
Astrology Daily Horoscope
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।