4 अप्रैल राशिफल : आजका दिन मध्यमफलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी…
4 अप्रैल राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 4th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
4 अप्रैल राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज आपको सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं। सब्र का बांध न टूटने दें। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 4th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आप काफी जोश और उत्साहित नजर आयेगे और सजने सवरने में आपकी रूचि ज्यादा रहेगी। आपके लिए आज का दिन अच्छा है। किसी से मिलने टाइम दिया है तो टाइम पर पहुचने का प्रयास करे। आज आप जीवन साथी को भी आज कोई गिफ्ट दे सकते है।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 4th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आपका आजका दिन मिश्र फलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। आज आप चिंता से घिरे रहेंगे और शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा। परिवार में भी मतभेद रहेगा, परंतु मध्याहन के बाद आप सभी कार्यों में अनुकूलता का अनुभव करेंगे।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आपका आजका दिन मध्यमफलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते है। दिवस के प्रारंभ में आपको शारीरिक तथा मानसिकरुप से स्फूर्ति और आनंद का अनुभव होगा। आपकी सृजनात्मक तथा कलात्मक शक्तियों में वृद्धि हो सकती है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। अपने जीवन की सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए आपका जीवन साथी आपके साथ खड़ा रहेगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 4th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। व्यवसाय और व्यापार करनेवालों के लिए आज का दिन लाभदायी है। व्यापार में वृद्धि होगी। परिवारजनों तथा मित्रों के साथ आनंदपूर्वक पलों को मनाएंगे।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज का दिन किसी से मनमुटाव वाला होगा l अपने गुस्से पर कंट्रोल करें नहीं तो अंजाम बुरा हो सकता है l अगर किसी से नाराज हो तो उससे बात करने से बचें l हर तरफ से अपना ध्यान हटाकर किसी एक काम में मन लगायें l अपनी लाइफ का फैसला खुद ले l आपका मंगल हो l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
कही पे निगाहें, कही पे निशाना l आज आप इस कहावत के अनुसार चलेंगे l आपके परिवार से आपको सपोर्ट मिलेगा l धन की कमी खलेगी l दोस्तों से मन मुटाव हो सकता है l अगर आज नौकरी के लिए कही जा रहे हो तो सफलता मिलने की उम्मीद है l व्यवसाय में लेन-देन में सावधानी बरतें l आपका मंगल हो l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 4th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)