दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालने पर अब लगेगा चार्ज, 1 जुलाई से बदलें ये नियम
लेकिन यह सभी छूट सिर्फ तीन महीनों तक के लिए दी गई थी जो आज 30 जून को खत्म हो रही है...
ATM cash withdrawal from other bank chargeable from 1st July
नई दिल्ली: राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Nationwide lockdown) जब मार्च में लागू हुआ था तो आपको किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से बिना चार्ज पैसा निकालने की छूट मिली थी।
यह छूट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अगले तीन महीनों के लिए दी थी जोकि 30 जून में खत्म हो रही है। अब 1 जुलाई से नियम वापस बदल दिए जाएंगे और पुराने नियम लागू हो जाएंगे।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus)के बढ़ते संक्रमण के चलते देश में मार्च में पहला लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया था।
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों को प्रभावी बनाते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्राहकों को कैश निकालने के नियमों में अगले तीन महीनों तक के लिए छूट दी थी।
इस छूट के तहत कहा गया था कि ग्राहक अपने घर के नजदीक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते है और दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालने पर कोई चार्ज नहीं (ATM cash withdrawal from other bank free) लगेगा।
साथ ही कहा गया था कि बैंक में मिनिमम बैलेंस न रखने पर भी कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी।
लेकिन यह सभी छूट सिर्फ तीन महीनों तक के लिए दी गई थी जो आज 30 जून को खत्म हो रही है।
इसलिए अब 1 जुलाई 2020 से वापस नियम बदलें जा रहे है और लॉकडाउन से पहले के ही पुराने नियम लागू हो जाएंगे।
इसलिए जरूरी है कि बैंक ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि अब 1जुलाई से बदलें नियम जान लें:
ATM cash withdrawal from other bank chargeable from 1st July:
1 जुलाई से अगर आप दूसरे बैंक के ATM से एक सीमा से अधिक बार कैश (ATM Cash withdrawal) निकालते है तो आपसे चार्ज वसूला जाएगा।
यानि दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालना अब फ्री नहीं (cash withdrawal other bank ATM not free now) रहेगा।
इस संबंध में SBI ने ATM से पैसा निकालने का नियम जारी किया है।
क्या हैं SBI के बदलें नए नियमATM cash withdrawal from other bank chargeable from 1st July
–भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की वेबसाइट के अनुसार, बड़े या मेट्रो शहरों में एटीएम से कैश निकालने (ATM Cash withdrawal limit) की सीमा 8 बार है।
-इसके तहत 5 बार आप SBI बैंक अर्थात जिस बैंक में आपका अकाउंट है, उसके ATM से कैश निकाल सकते है और दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालने की लिमिट 3 बार है।
-यानि दूसरे बैंक के एटीएम(ATM) से आप सिर्फ 3 बार कैश निकाल सकते है वो भी 10,000 से ज्यादा नहीं।
–इससे ज्यादा दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर आपका चार्ज काटा जाएगा।
-इतना ही नहीं, अगर आप एक महीने में 8 से ज्यादा बार कैश निकालते हैं तो प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये और GST चुकाना पड़ सकता है।
इसलिए अब जरूरी है कि 1जुलाई से ATM से कैश निकालने से पहले आप इन बातों का ध्यान रखें।
ATM cash withdrawal from other bank chargeable from 1st July