breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

What..! मार्च-2020 में लगातार 8 दिन तक रहेंगे बैंक बंद..! निपटालों सारे काम

बैंक कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल व होली की छुट्टियों की वजह से बैंक लगभग 8 दिन बंद रह सकते है, तो होली से पहले/8 मार्च से पहले अगर बैंक के कोई भी काम हो तो निपटा ले l 

bank-may-be-closed-continously-for-8-days-in-march2020
नयी दिल्ली,(समयधारा) : मोदी राज में CASH से ज्यादा बैंकों में काम होता है l
कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए मोदी ने डिजिटल इंडिया मुहीम भी शुरू की है l पर बैंक अगर बंद हो तो कितने सारे काम अटक जाते है l 
मार्च 2020 में लगातार 8 दिन तक बैंक बंद रह सकते है l जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l 
मार्च में रंगों का त्योहार होली की छुट्टी और बैंककर्मियों के प्रस्तावित हड़ताल से बैंक लगातार आठ दिनों तक बंद रह सकते हैं।

  • रविवार 8 मार्च बैंक बंद रहते है l 
  • सोमवार 9 मार्च  तथा मंगलवार 10 मार्च को होली की छुट्टी है l
  • बुधवार 11मार्च, गुरूवार 12मार्च, शुक्रवार 13मार्च को  बैंककर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं l
  • 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार बैंक बंद l 
  • रविवार 15मार्च को छुट्टी l ऐसे में बैंक लगातार 8 दिन बंद रह सकते है l 

bank-may-be-closed-continously-for-8-days-in-march2020
बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA) की तरफ से कहा गया है कि
अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी 11-13 मार्च के बीच तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे।
इन बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सैलरी को हर पांच साल पर रिवाइज किया जाए। पिछली बार 2012 में सैलरी रिवाइज किया गया था।
अगली बार यह 2017 में होना था, लेकिन अब तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा, बैंक यूनियन की मांग है कि सप्ताह में दो दिन की छुट्टी हो।
बैंक यूनियन चाहता है कि स्पेशल अलाउंस को बेसिक पे के साथ जोड़ दिया जाए,
न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर दी जाए और फैमिली पेंशन स्कीम में सुधार लाई जाए।
तो बैंक कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल व होली की छुट्टियों की वजह से बैंक लगभग 8 दिन बंद रह सकते है l 
तो होली से पहले/8 मार्च से पहले अगर बैंक के कोई भी काम हो तो निपटा ले l  
bank-may-be-closed-continously-for-8-days-in-march2020

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button