शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1058 अंक व निफ्टी 322 अंक नीचे (10.05am)
स्टॉक मार्केट में NOV 2016 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है l बैंक निफ्टी भी 812 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है
big fall in stockmarket sensex breaks around 1050 nifty 322 point down
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट का रुख है l सेंसेक्स 1058 अंक व निफ्टी 322 अंक नीचे (10.05am)
स्टॉक मार्केट में NOV 2016 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है l बैंक निफ्टी भी 812 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है l
आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 950 अंक
यानी 2.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 39000 के नीचे कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 290 अंक
यानी 2.49 फीसदी की कमजोरी के साथ 11400 के नीचे कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं।
निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.16 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 4.18 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 2.74 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
वहीं, बैंकिंग शेयरों में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी 2.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,475 के आस-पास नजर आ रहा है।
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी है। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है
जबकि सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट हावी है। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखऩे को मिल रही है।
big fall in stockmarket sensex breaks around 1050 nifty 322 point down