कोरोना काल में मुंबईकरों के लिए एक और बुरी खबर मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट में बड़ी आग
मुंबई के सबसे व्यस्त इलाके में से एक क्रॉफर्ड मार्केट में आग लग गयी, अभी तक कोई हताहत नहीं

big-news-a-major-fire-in-mumbai-crawford-market
Mumbai (समयधारा) : एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में छाया हुआ है,
तो दूसरी तरफ मुंबई के सबसे व्यस्त मार्केट में से एक क्रॉफर्ड मार्केट में आग लग गयी है।
क्रॉफर्ड मार्केट में CPO कार्यालय के पास आज भीषण आग लगने की सूचना है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग बुझाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, वास्तव में इस आग का कारण क्या था? इसका पता अभी नहीं लग पाया है l
घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है l कोरोना वायरस की दहशत जारी रहें के दौरान मुंबई पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट गया है l
कोरोना वायरस निसर्ग तूफ़ान और न जाने कई बॉलीवुड व कई सेलेब्रेटीज मौत के काल में चले गए है l
गौरतलब है कि क्रॉफोर्ड मार्केट मुंबई के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है।
हालांकि, कोरोना वायरस की पृष्ठभूमि के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी है।
क्रॉफर्ड क्षेत्र में आग बड़ी दुर्घटना का कारण नहीं बनी। फिलहाल आग बुझाने के लिए 6 फायर ट्रक मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास भी जारी हैं l
गौरतलब है की क्रॉफोर्ड मार्केट के सामने मुंबई का मशहूर मनीष मार्केट है और वहां भी पिछले दिनों आग लगी थी l
और अब इस आग से एक और परेशानी का सामना मुंबईकरों को हो रहा है l
big-news-a-major-fire-in-mumbai-crawford-market