breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

Rules Change: 1 सितंबर से बदल गए आपकी जिंदगी से जुड़े ये अहम नियम,जान लें अभी

Rules Change From September 1 2024 -जानते हैं इन बदलावों के बारे में जिनकी डेडलाइन आपको याद रखनी जरूरी है.

Rules Changing from 1 September 2024 

नयी दिल्ली (समयधारा) : हर महीने की पहली तारीख को कई सारे बदलाव होते हैl

जिनमे घरेलू गैस सिलिंडर से लेकर सरकार के कई सारे ऐसे फैसले होते है जो हमारी जिंदगी पर गहर प्रभाव डालते है l  

सितंबर महीने में आपके पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव(Rules Change)होने जा रहा हैl

यह सभी बदलाव आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेंगेl चलिए जानते हैं इन बदलावों के बारे में जिनकी डेडलाइन आपको याद रखनी जरूरी हैl

यहां हम ऐसे ही कुछ बड़े बदलावों (New Rules From 1st August 2024) के बारे में जानते हैं जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैंl

Rules Change From September 1

  • गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Price)

  • ATF और CNG-PNG की दरों में बदलाव

  • महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी  (DA Hike)

  • नए क्रेडिट कार्ड नियम (New Credit Card Rule)

  • फर्जी कॉलों पर लगाम 
  • फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline)

Rules Changing from 1 September 2024 

Relationship Thoughts Status Quotes In Hindi

  • गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Price)

आमतौर पर देखा जाता है कि हर महीने की पहली तारीख को सरकार LPG की कीमत में बदलाव करती हैl कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दाम में हर महीने बदलाव देखा जाता हैl ऐसे में उपभोक्ताओं को सितंबर में भी LPG सिलेंडर की कीमतों(LPG Cylinder Price)में संभावित बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिएl अगस्त महीने में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 8l50 रुपये बढ़े थे, जबकि जुलाई में इसकी कीमत में 30 रुपये की कमी आई थीl 

Rules Changing from 1 September 2024 

  • ATF और CNG-PNG की दरों में बदलाव

1 सितंबर, 2024 से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG की कीमतों में भी बदलाव होने की उम्मीद हैl ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर असर डाल सकते हैं, खास तौर पर हवाई यात्रा (Air Travel) के लिए, और लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़त की वजह से वस्तुओं और सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता हैl

Teacher’s Day 6 Teachers The Pride of India

  • फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline)

UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधार से जुड़ी तमाम डिटेल फ्री में अपडेट कराने (Update Aadhaar Card Online for Free) की सुविधा को तीन महीने आगे यानी 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 कर दिया हैl अगर आप भी इस फ्री सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो 14 सितंबर, 2024 तक अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट (Aadhaar Card Update online) कर लेंl वरना बाद में इसके लिए आपको फीस भरनी होगीl

इस बात का खास ध्यान दें कि मुफ्त में आधार अपडेट (Free Aadhaar Update) करने की सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट पर ही मौजूद हैl आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार में कोई अपडेट कराने पर आपको लागू शुल्क भरना होगाl

  • महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी  (DA Hike)

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस सितंबर में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA)  में 3% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैl अभी सरकारी कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता (DA) दिया जा रहा हैl यानी अगले महीने से यह 50% से बढ़कर 53% हो सकता हैl

पर्युषण महापर्व जाने जैन धर्म के इस महापर्व के बारें में

  • नए क्रेडिट कार्ड नियम (New Credit Card Rule)

सितंबर महीने में क्रेडिट कार्ड नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है, खासतौर से रिवॉर्ड पॉइंट और पेमेंट शेड्यूल के मामले मेंl HDFC बैंक (HDFC Bank) यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय करेगा, जिसका मतलब है कि कार्ड होल्डर बिजली या पानी जैसी सेवाओं के लिए पेमेंट करते समय कम रिवार्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैंl

इसके अलावा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अपने पेमेंट शेड्यूल (Payment schedules) को अपडेट कर रहा है, जो पेमेंट कब और कैसे प्रोसेस किया जाता है, इस पर असर डाल सकता हैl इसलिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट खोने या किसी फीस का सामना करने से बचने के लिए इन बदलावों पर नजर रखना जरूरी हैl

Rules Changing from 1 September 2024 

  • फर्जी कॉलों पर लगाम

फर्जी कॉल और स्पैम मैसेजों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) 1 सितंबर, 2024 से नए नियम पेश कर रहा हैl TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक सख्त गाइडलाइन जारी की हैl TRAI ने टेलीकॉम कंपनियां से कहा है कि 30 सितंबर तक वो 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस DLT यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर देंl

टेलीमार्केटिंग सर्विसेज धीरे-धीरे 30 सितंबर तक ब्लॉकचेन-बेस्ड सिस्टम में शिफ्ट हो जाएंगीl जिससे सिक्योरिटी बढ़ेगी और अनचाहे कॉल और मैसेजों में कमी आएगीl यह कदम टेलिकॉम फ्रॉड के खिलाफ एक बड़ा कदम है, जो कंज्यूमर्स को घोटालों के खिलाफ ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगाl

 

जानें ICC के नए चेयरमैन जय शाह सहित 4 भारतीय जो बने क्रिकेट के सरताज

Rules Changing from 1 September 2024 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button