Trending

त्यौहारों से पहले आम आदमी को लगा महंगाई का करंट, सिलिंडर के दाम बढ़े

#LPG Price Hike: अक्टूबर की पहली तारीख को आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ गया है,

lpg-gas-cylinder-becomes-expensive-oil-companies-increased-it-by-rs-209

नयी दिल्ली (समयधारा): LPG Price Hike- त्यौहारों का सीजन बस शुरू ही होने वाला है, 

भारत के कई राज्यों में त्यौहार शुरू भी हो गए है, पर महंगाई के करंट से आम आदमी को झटके पर झटके लग रहे है l 

इस अक्टूबर की पहली तारीख को आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ गया है।

तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये तक का इजाफा करने का फैसला किया है।

Asian Games 2023 Day 7-सोने के पदकों की संख्या हुई 10, चौदह सिल्वर-ब्रोंज मैडल सहित कुल 38 पदक

इस फैसले के बाद अब आपके लिए होटल, रेस्टोरेंट्स या फिर ढाबों पर खाना महंगा हो सकता है। 

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करने के

फैसले के बाद अब राजधानी दिल्ली में इसकी ताजा कीमतें 1,731.50 रुपये हो गई हैं।

इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 1,522.50 रुपये में बेचा जा रहा था।

हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 14 किलो वाले घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

इससे पहले सितंबर के महीने में तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों को कम कर दिया गया था।

lpg-gas-cylinder-becomes-expensive-oil-companies-increased-it-by-rs-209

पिछले महीने दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 157 रुपये की कटौती देखने को मिली थी।

RBI ने 2000 के नोट बदलने की अंतिम तारीख 7-अक्टूबर बढ़ा दी

जिसके बाद इसकी कीमत 1522.50 रुपये हो गई थी। वहीं मुंबई में इससे पहले इसकी कीमत 1482 रुपये हो गई थी।

जबकि कोलकाता में इसका दाम 1636 रुपये हो गया था। सितंबर से पहले अगस्त के महीने में भी कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी।

अगस्त के महीने में इसकी कीमतों में 100 रुपये की कटौती देखी गई थी।

वहीं अगस्त के महीने में रक्षा बंधन से ठीक पहले केंद्र सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत देते हुए 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का फैसला किया था।

जवान रहने के लिए यह बंदा हर दिन खर्च करता है-500000

इसके अलावा अगस्त और सितंबर के महीनों में लगातार दो कटौतियों से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 258 रुपये तक कम हो गए थे।

lpg-gas-cylinder-becomes-expensive-oil-companies-increased-it-by-rs-209

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button