BiggBossFinale से बाहर हुए घर के यह दो सदस्य…! अब होगा 4 में मुकाबला
फिनाले में कुल 6 सदस्यों में से यह दो सदस्य घर के फिनाले की दौड़ से बाहर हो गए है.. एक सदस्य लेकर निकला 10 लाख रुपये
biggbossfinale ki daud se bahar hue do sadsy
मुंबई, (समयधारा), बिग बॉस फाइनल(BiggBossFinale) एक्सक्लूसिव :
15 फरवरी आखिरकार सलमान खान के रियल्टी शो बिगबॉस13 का फिनाले आ ही गया l
दोस्तों आप सभी जानते है कि इस बार बिगबॉस 13 (BiggBoss13) फिनाले में 6 घर के सदस्य है l
सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई l
पर बिग बॉस के मेकर्स ने फिनाले में नया ट्विस्ट डाला है l
बिग बॉस13 की ट्रॉफी के इतना नजदीक आकर बिग बॉस13 के घर से बाहर कर दिया बिगबॉस ने इस सदस्य को l
आज रात देखेंगे कि फिनाले के दिन दिन बिग बॉस13 (Bigg Bos13) के घर से आरती सिंह को बेघर कर दिया गया है।
जी हां, हमारे सूत्रों से इस बात की पुष्टि हो गई है कि आरती सिंह बिग बॉस13 के फिनाले से बाहर हो चुकी है l
Bigg Boss13: इस स्ट्रेटजी के तहत सिद्धार्थ शुक्ला ने बचाया है पारस छाबड़ा को…
biggbossfinale ki daud se bahar hue do sadsy
गौरतलब है कि आरती सिंह सुपरस्टार गोविंदा की भांजी व कॉमेडियन एक्टर कृष्णा की भांजी है l
सलमान खान ने आरती सिंह को सोमवार के वीकेंड पर ही सेफ कर दिया था।
वैसे सलमान खान (Salman Khan) के इस निर्णय से बिग बॉस13 के फैंस नाराज भी है,
चूंकि वे मानते है कि आरती सिंह (Aarti Singh) टॉप 6 में भी आने के लायक नहीं है।
पर दर्शकों के कम वोट के कारण आरती सिंह फिनाले के दौड़ से बाहर हो गयी है l
वही अनकन्फर्म सूत्रों ने इस बात का भी दबे स्वर में खुलासा कर दिया है की,
करीब फिनाले के मध्य पारस छाबड़ा भी फिनाले की दौड़ से बाहर हो जाएगे l
सूत्रों की माने तो वह 10 लाख रूपए लेकर निकल जायेंगे l
बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को 10 लाख का ऑफर देंगे और कहेगे की जो 10 लाख लेकर निकलना चाहता है वो जा सकता है l
सूत्रों की माने तो पारस छाबड़ा यह ऑफर लेकर घर से निकल जाता है l
biggbossfinale ki daud se bahar hue do sadsy
पारस छाबड़ा ने घर में पूरी तरह से गेम खेला l पहले वह आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ खेलें,
फिर जरुरत के हिसाब से उन्होंने पाला बदला और फिर वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आयें l उन्हें इस गेम का खिलाडी कहा जाता है l
और खुद वह कहते है की मैं मास्टर माइंड हूँ l पर इस मास्टर माइंड पारस का हाल फिनाले से कुछ हफ़्तों पहले ही ख़राब हो गया था l
माहिरा शर्मा के साथ आने के बाद पारस कभी भी गेम में नजर नहीं आयें l वह हमेशा से उसे बचाने उसे किस करने में लगे रहे l
इस को लेकर कई बार वह बिगबॉस के घर में निशाने पर भी रहे l इतना ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड से उनके रिश्ते खत्म हो गए l
खुद पारस छाबड़ा ने कबूला की अब वह अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ देंगे l उनका रिश्ता उनसे नहीं रहा l
biggbossfinale ki daud se bahar hue do sadsy
वही अब वह कलर के नए शो स्वयंवर में भी नजर आने वाले है, यह शो 17 फरवरी से रात 10.30 बजे बिग बॉस की जगह लेगा l
इस शो में एक नहीं दो स्वयंवर होने वाले है l पहला शेहनाज गिल तो दुसरा पारस छाबड़ा l
और अंत में चार सदस्य ही फिनाले की दौड़ में रहेंगे वो है, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, और रश्मि देसाई
गौरतलब है कि
आप सभी ने रजत शर्मा को सभी घरवालों के ऊपर अपनी अदालत में आरोप लगाते देखा और घरवालों ने भी बड़ी बेबाकी से उनके सवालो का जवाब दिया।
उस एपीसोड के बाद माहिरा शर्मा बिग बॉस13 से बाहर हो चुकी (Mahira Sharma evicted) है।
biggbossfinale ki daud se bahar hue do sadsy
माहिरा शर्मा (Mahira sharma) को बहुत ही ड्रामेटिक अंदाज में मिडनाइट एविक्शन (Midnight eviction)के दवारा बिग बॉस13 से बेघर किया गया (Bigg Boss13:ghar se beghar hua yah sadsy) है।
घरवालों की वोटिंग के आधार पर माहिरा शर्मा का सफर बिग बॉस13 से खत्म किया (Mahira sharma eliminated BB13) गया है।
उन्हें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के मुकाबले कम वोट मिले है और माहिरा शर्मा फिनाले से महज चंद दिन पहले ही बिग बॉस13 से बाहर हो चुकी (Mahira Sharma evicted before BB13 finale) है।
माहिरा शर्मा के बिग बॉस13 से बाहर होने के बाद पारस छाबड़ा का गेम थोड़ा कमजोर पड़ सकता है।
माहिरा शर्मा के घर से बाहर होने के बाद अब बिग बॉस13 में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई समेत कुल 6 कंटेस्टेंट्स टॉप 6 में शामिल हो चुके है।
बिग बॉस13 में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की जोड़ी ने खासी सुर्खियां बटोरी है।
biggbossfinale ki daud se bahar hue do sadsy
दोस्ती उर्फ मोहब्बत की स्ट्रेटजी अपनाकर दोनों ने बड़ी ही आराम से बिग बॉस13 के अंतिम हफ्ते में कदम रख लिया।
हालांकि शो में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को हमेशा से ही पारस छाबड़ा(Paras Chhabra) की छत्रछाया में देखा गया है और इसी कारण उनपर हमेशा से आरोप भी लगते रहे है कि वे बिग बॉस13 के सफर में इतनी आगे तक भी सिर्फ और सिर्फ पारस छाबड़ा का हाथ पकड़कर ही आई है।
बिग बॉस13 का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को है और तब तक आप शो में एक से बढ़कर एक धमाके देखने के लिए तैयार रहिए।
खैर, माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से बाहर होने की खबर आपको कैसी लगी?
अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा। Bigg Boss 13 और मनोरंजन जगत की लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।
आप हमें यहां फॉलो,लाइक और कॉमेंट भी कर सकते है।
biggbossfinale ki daud se bahar hue do sadsy