breaking_newsHome sliderबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘शून्यता’ ने जीता इंटरनेशनल अवॉर्ड

मुंबई, 15 मार्च : जैैकी श्रॉफ की फिल्म ने बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फेस्ट में अवॉर्ड जीता

अभिनेता जैकी श्रॉफ की लघु फिल्म ‘शून्यता’ को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार से नवाजा गया। चिंतन सारदा निर्देशित 22 मिनट की इस फिल्म को हजारों प्रविष्टियों में से शीर्ष छह में चुना गया और यह लॉस एंजेलिस के एक थिएटर में एक सप्ताह तक टिकट इवेंट में दिखाई गई। इसके बाद निर्णायकों ने इसे बेस्ट फिल्म के रूप में चुना।

पुरस्कार समारोह 3 मार्च को मैक सेनेट स्टूडियो में आयोजित किया गया। इनाम की राशि में 1,000 डॉलर नकद शामिल थे।

सारदा ने कहा, “इस फिल्म समारोह का हिस्सा बनना सम्मान की बात थी। जैकी सर और हमारे सभी प्रतिभाशाली कलाकारों ने इस फिल्म को बनाया और मैं उनका बहुत आभारी हूं।”

उन्होंने कहा, “हम इस पुरस्कार से बहुत खुश हैं कि फिल्म पिछले कुछ महीनों में प्रशंसा प्राप्त करने में कामयाब रही। यह कहीं ना कहीं हमें दिखाता है कि दर्शकों से जुड़ने का हमारा प्रयास काफी हद तक विस्तारित हो गया है।”

इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर रात में हुई। यह सारदा और सुनील खेडेकर द्वारा निर्मित है।

–आईएएनएस

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button