
Bollywood actress Rekha denied for COVID-19 test
एक ओर जहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजिटिव (Amitabh Bachchan corona positive) होने की खबर खुद ट्विटर पर दी तो दूसरी ओर, एक वक्त पर उनकी गर्लफ्रेंड रही बॉलिवुड अभिनेत्री रेखा ने अपना कोरोना टेस्ट कराने से इंकार कर दिया (Rekha denied for COVID-19 test) है।
इतना ही नहीं, बीएमसी (BMC) के अधिकारी जब उनके बंगले के अंदर सैनेटाइजेशन करने पहुंचे तो उन लोगों को इसकी भी इजाजत नहीं दी गई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रेखा के घर के सिक्योरिटी गार्ड को कोरोनावायरस ने संक्रमित कर दिया (Rekha home security guard corona positive) था।
इस घटना के सामने आने के बाद उस इलाके के गार्ड्स की टेस्टिंग की गई और उन सभी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसके बाद BMC ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी को COVID-19 सेंटर भेज दिया। दरअसल, यह सभी गार्ड्स एक-दूसरे से मिलते रहते थे, इसलिए इन सभी को कोरोनावायरस (Coronavirus) हो गया है।
सभी गार्ड्स का टेस्ट कराने के बाद जब BMC की टीम अभिनेत्री रेखा के घर पहुंची तो उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराने से इंकार कर (Bollywood actress Rekha denied for COVID-19 test) दिया।
चूंकि रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित हो गया था। इसलिए उनके घर के बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट होना था,

लेकिन सूत्रों से पता चला कि अभिनेत्री रेखा ने बीएमसी की टीम को अपने घर के अंदर आने ही नहीं दिया।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जब बीएमसी की टीम रेखा (BMC at Rekha house) के घर पहुंची तब उनसे घर के अंदर आने का कारण पूछा गया।
जब बीएमसी की टीम ने बताया कि वे लोग घर के बाकी सदस्यों का टेस्ट करने आएं है, तो रेखा की मैनेजर फरजाना ने उन्हें अपना नंबर देकर बाद में बात करने के लिए कह दिया।
बताया जा रहा है कि रेखा ने बीएमसी की टीम को अपने घर में सैनिटाइजर छिड़कने की भी अनुमति नहीं दी। फिर इसके बाद टीम ने रेखा के घर के बाहर ही छिड़काव करके अपना काम पूरा करने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि बॉलिवुड से अभी हाल ही में केवल रेखा के यहां ही कोई काम करने वाला कोरोना संक्रमित हुआ है बल्कि उनसे पहले सारा अली खान, करण जौहर और बोनी कपूर के यहां भी कोरोना संक्रमित पाएं गए है।
Bollywood actress Rekha denied for COVID-19 test