
BiggBoss-Exclusive-Nomination Eviction SalmanKhan BigBoss17 TRP BBHouse News In Hindi
मुंबई (Mumbai) समयधारा : BiggBoss Exclusive-नॉमिनेशन की जगह लगेगा इविक्शन का मिर्ची वाला तीखा तड़का l
बिगबॉस 17 के घर में जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है l
मेकर्स जल्द ही इस रियल्टी शो में बड़ा धमाका करने की सोच रहे है. पिछले दो तीन हफ्तों से घर से कोई इविक्शन नहीं हुआ है l
वही इस बार कोई टास्क भी देखने को नहीं मिल रहे है जिसके चलते दर्शक अभी भी इस शो से दूरी बनाये हुए है l
BiggBoss Exclusive-बिगबॉस से कटेगा 2-2 कंटेस्टेंट्स का पत्ता..! दूसरें के बारें में सोच भी नहीं पायेंगे आप
दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने यानी TRP बढाने के लिए जल्द ही बिग बॉस के मेकर्स शो में कुछ बड़ा धमाका करने की सोच रहे है l
मेकर्स इविक्शन का धमाका कर सकते हैं। बिग बॉस में पहली बार तीन चार या पांच कंटेस्टेंट्स एक साथ बाहर हो सकते हैं।
दावा यह भी किया गया है कि शो में ये ट्विस्ट इसी हफ्ते या फिर नॉमिनेशन के दौरान आ सकता है।
उल्लेखनीय है कि बिग बॉस 17 में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है, जिसमें पहले कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल हैं और दूसरी मनस्वी ममगई थीं।
BiggBoss-Exclusive-Nomination Eviction SalmanKhan BigBoss17 TRP BBHouse News In Hindi
मनस्वी ममगई शो से अपने पहले हफ्ते में ही इविक्ट हो गई थीं। शो में ये दोनों ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।
Tiger सहित Diwali पर रिलीज़ हुए नई फिल्मों को देखें वो भी Free में
ऐसे में मेकर्स नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को शो में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शो से कुछ कंटेस्टेंट्स के इविक्शन के बाद कुछ वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो सकती है।
अब सोशल मीडिया पर viral ख़बरों की हम सत्यता को प्रमाणित तो नहीं कर सकते पर हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की
इस हफ्ते बिगबॉस के घर में बड़ा धमाका होगा l इस धमाके के में कौन झुलसेगा किस पर गिरेगी बिजली यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l
BiggBoss-Exclusive-Nomination Eviction SalmanKhan BigBoss17 TRP BBHouse News In Hindi
पर इस धमाके से एकाएक बिग बॉस की TRP में उछाल देखने को जरुर मिल सकता है l
Urfi Javed Arrested: Oho! ऊर्फी जावेद हुई गिरफ्तार,वीडियो वायरल,वजह जान चौंकेगे आप!