मुंबई, 7 मार्च : करीब छह दशकों तक अभिनय जगत में सक्रिय रहीं दिग्गज चरित्र अभिनेत्री नरगिस रबादी को मंगलवार को मुंबई में उनके परिवारिक सदस्यों और दोस्तों ने अंतिम विदाई दी।
मनोरंजन उद्योग में ‘शम्मी आंटी’ के नाम से लोकप्रिय अभिनेत्री का सोमवार को 87 की आयु में निधन हो गया था।
उनकी अंतिम यात्रा में आशा पारेख, राजनीतिज्ञ प्रिया दत्त, बोमन ईरानी, फरीदा जलाल, सुशांत सिंह, अनु कपूर और फराह खान समेत कई सितारे शामिल हुए।
शम्मी ने ज्यादातर हास्य भूमिकाएं निभाईं। दिवंगत अभिनेत्री ने ‘कुली नंबर वन’, ‘मर्दो वाली बात’ और ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
फिल्मों के अलावा वह ‘देख भाई देख’, ‘जबां संभाल के’, ‘श्रीमान श्रीमति’ जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में भी नजर आईं।
–आईएएनएस