
Breaking: 250 Terrorists Killed in Surgical Strike – VK Singh
नई दिल्ली, 5 मार्च : तमाम अटकलों पर पूर्ण विराम लागाते हुए सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर मारे गए
आतंकियों की संख्या के बारे में एक अधिकारिक बयान जारी किया है l
विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा है कि
हमने 250 से ज्यादा आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक में मारा l
टारगेट को बड़े ध्यान से चुना गया था l

बालाकोट में 250 आतंकी मारे गए l हमला सिर्फ एक जगह किया गया था l
गौरतलब है की सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान तक राजनीति अपने चरम पर चल रही है l
एक और पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय विमान खाली मैदान को निशाना बनाकर चले गएँ l
वही देश के तमाम विपक्षी पार्टियाँ मोदी सरकार पर सवाल उठा रही थी l
ममता बनर्जी – दिग्गविजय सिंह हो या सिद्धू सभी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाये l
आज सरकार की तरफ से पहली बार आतंकियों के मारे जाने की संख्या को लेकर आधिकारिक बयान आया है l
Breaking: 250 Terrorists Killed in Surgical Strike – VK Singh

सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ीं अन्य खबरें पढ़े :
सोशल मीडिया,बिकाऊ चैनल तय करेंगे देशभक्ति का पैमाना ?
क्या..? आपने भी देखा है सोशल मीडिया पर सर्जिकल स्ट्राइक का वायरल वीडियो
सर्जिकल स्ट्राइक जोक्स : इमरान खान ने भी पाक सेना को दी खुली छूट…
हिंदुस्तान का दम…पाकिस्तान पर बरसायें बम…जानिये हमले की विस्तृत जानकारी
Breaking : भारत ने LOC पार कर जैश के ठिकानो पर 1000 किलो बम गिराए
जब बजट के बीच आडवाणी ने ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ की गोयल को दिलाई याद