BREAKING NEWS : प्रियंका का मोदी-योगी सरकार पर करारा वार,चिदंबरम की हुंकार
उन्नाव की बेटी ने हिम्मत नहीं हारी, न्याय हर इंसान का अधिकार है : प्रियंका गांधी
breaking-news-congress-bharat-bachao-rally-in-delhis-ramlila-maidan-news-updates-in-hindi
नई दिल्ली (समयधारा ) : दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार के खिलाफ भारत बचाओं रैली में कांग्रेस ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला l
नागरिकता कानून के विरोध में
महिलाओं पर हिंसा,
अर्थव्यवस्था
व अन्य कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर बड़े हमले के लिए कांग्रेस ने यह रैली आयोजित की है।
इस रैली में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि
- न्याय हर इंसान का अधिकार है। न्याय की लड़ाई लड़ने से बड़ी कोई भी देशभक्ति नहीं है।
- आज जिस स्थिति से हमारा देश गुजर रहा है हर ओर अन्याय हैl
- देश के एक-एक नागरिक से मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपको देश प्यारा है तो देश की आवाज बनो।
- अगर आज हम चुप रहेंगे तो हमारे देखते-देखते हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा और हमारे देश का विभाजन शुरू हो जाएगा।
- एक तरफ आपसे काम छीना जा रहा है और दूसरे तरफ आपसे नौकरी छीनी जा रही है l
- हर जगह लिखा हुआ मिलता है ‘मोदी है तो मुमकिन है’ l
breaking-news-congress-bharat-bachao-rally-in-delhis-ramlila-maidan-news-updates-in-hindi
वही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला
- हर दिन आपको बुरी खबरें मिल रही हैं और कल आपको आज से भी ज्यादा बुरी खबरें मिलेंगी।
- मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है l
- आज भारत की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है। आज भारत में बेरोजगारी का बोलबाला है।
- फैक्ट्री बंद हो चुके हैं, वर्कशॉप बंद हो चुके हैं। लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं l
उन्होंने कहा 6 महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।
फिर भी मंत्री पूरी तरह से क्लूलेस हैं। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में शीर्ष पर हैं।
केवल एक चीज जो उन्होंने नहीं कही, वह है ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’
वही कुमारी शैलजा ने भी बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला
आज आपने देश में आग लगा दी है और इसके लिए मोदी जी, मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैंl
breaking-news-congress-bharat-bachao-rally-in-delhis-ramlila-maidan-news-updates-in-hindi