breaking_newsHome sliderदेशराज्यों की खबरें

Breaking News,उत्तराखंड चुनाव परिणाम : भगवा रंग में रंगा पूरा उतराखंड, भाजपा 54 सीटों के साथ बहुमत में

उत्तराखंड, 11 मार्च :  जैसे की सभी जानते है उतराखंड में एग्जिट पोल में यह बताया गया था की उतराखंड में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगी और कुछ एग्जिट पोल में तो बीजेपी को बहुमत  में दिखाया था l

यह सच होता दिखाई दे रहा है l सारे एग्जिट पोल उत्तराखंड के मामले में सही साबित हुए और बीजेपी यहाँ अपना परचम भगवा रंग सब जगह बिखेरने में कामयाब रही l लगभग 2 तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड से जीत की और कदम बड़ा चुकी है l 70 सीटों में से  54 सीटों पर निर्णायक बढ़त के साथ उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी पर अपना विस्वास जताया l उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी पर एक तरह से मुहर लगाईं है l और आने वाले दिनों में एक मजबूत सरकार के लिए जनादेश दिया है l

उत्तराखंड में बीजेपी 54 कांग्रेस 13 व अन्य के खाते में 3 सीटें गयी है l

uttarakhand

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button