
breaking-stock-market-close-high-sensex-239-nifty-67-point-up
मुंबई, 9 अप्रैल(समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच ऊपर की और बंद हुए l
सेंसेक्स में 239 अंको की तो निफ्टी में 67 अंको की मजबूती देखी गयी l
इससे पहले बाजार में काफी उतार-चढ़ाव का नजारा रहा l
आज सुबह-सुबह शेयर मार्केट तेजी के साथ खुले, सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गयी l
पर बाजार में दबाव के चलते जल्द ही मार्केट नीचे की और गोता खाने लगा l
पर अंत में बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ l
बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(SENSEX) 238.69 अंक
यानि 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 38939.22 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) 67.45 अंक
यानि O.58 फीसदी की बढ़त के साथ 11671.95 के साथ बंद हुआ।
इससे पहले,
सेंसेक्स 46 निफ्टी 15 अंक नीचे की ओर (12.33pm) l
शेयर बाजारों ने शुरूआती बढ़त गवाई, मार्केट नीचे l
बाजार में जबरदस्त उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है l
आज सुबह 10.00am के आसपास बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक
यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 38805 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक
यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11630 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Breaking-Stock-Market-Close-high-sensex-239-nifty-67-point-up