breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

CBSE 10th result 2020: नेट न चलने या वेबसाइट क्रैश होने पर SMS से जानें रिजल्ट

अपने फोन नंबर से SMS करके आप अपना 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते है...

CBSE 10thresult 2020 release get result on SMS

नई दिल्ली: सीबीएसई ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया (CBSE 10thresult 2020 release) है।हमेशा की तरह CBSE का रिजल्ट (CBSE result 2020) आते ही आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है।

अगर आपको भी वेबसाइट क्रैश दिख रही है या आपके यहां इंटरनेट नहीं चल रहा तो आप अपना 10वीं का रिजल्ट SMS से भी प्राप्त कर सकते है।दसवीं के छात्र सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board)कीआधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर रहे है लेकिन अब यह वेबसाइट क्रैश हो गई है।

क्योंकि एक ही समय पर तकरीबन लाखों छात्रों ने एक साथ वेबसाइट पर विजिट किया है।

नतीजा cbse.nic.in की वेबसाइट रिजल्ट जारी होने से पहले भी खुल नहीं रही है। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने का दूसरा विकल्प मुहैया करा दिया है।

बोर्ड ने बतया कि छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बस इसके लिए अपने फोन नंबर से SMS करके आप अपना 10वीं का रिजल्ट(CBSE 10th result on SMS) मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते है।

 

SMS से ऐसें जानें स्कोर—

(Student can also view result through SMS. Type CBSE10<Space><RollNo><Space><Admin Card Id> and send to 7738299899)

 

CBSE 10th Board Result 2020: ऐसे चेक करें अपना दसवीं का रिजल्ट

CBSE 10thresult 2020 release get result on SMS:

> CBSE की ऑफिशियल cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।

> अब वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Board Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।

> CBSE Board class 10th Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

> अपना रोल नंबर और संबंधित डिटल्स भरें।

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों के अतिरिक्त छात्र, कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी अपना रिजल्ट देख सकते और मार्क्स कितने आए जान सकते है।

– examresults.com

– www.indiaresults.com

CBSE 10thresult 2020 release get result on SMS

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button