breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

कोरोना के मामलें हुए 9 लाख के पार,दिल्ली-मुंबई सभी और कोरोना का कोहराम

पिछले 6 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 25-30 हजार से ज्यादा केस आ रहे है.

corona-cases cross-9-lakh india covid19-latest-update-in-hindi 

नईं दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा l
पिछले 6 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 25-30 हजार से ज्यादा केस आ रहे है l

  • 9 जुलाई – 24,879 नए केस
  • 10 जुलाई – 26,506 नए केस
  • 11 जुलाई – 27,114 नए केस
  • 12 जुलाई – 28,637 नए केस
  • 13 जुलाई – 28,701 नए केस
  • 14 जुलाई – 28,701 नए केस

    दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1,12,494 के पार पहुँच गयी है l

    तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 92 हजार को पार कर चुके है l आज देश में कोरोना के कुल 28,701 नए केस दर्ज किये गएl  

    देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 3,01,609 हैl 
    पिछले 24 घंटे में 500 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,174 हो गयी है l
    कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित
    corona-cases cross-9-lakh india covid19-latest-update-in-hindi 
    पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 18,850 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 5,53,471 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

वही राज्यों में महाराष्ट्र-254427 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
इसके पीछे तमिलनाडू-138470, दिल्ली-112494,गुजरात-41820, कर्नाटका-38843, उत्तरप्रदेश-36476,तेलंगाना-34471, पश्चिमबंगाल-30013, आंध्रप्रदेश-29168, राजस्थान-24392,  हरियाणा-21240, सहित कई राज्य आते है l  
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
कोरोना के  कुल मामलें – 8,49,553  कुल मौतें – 22,674  एक्टिव केस – 2,92,258 ठीक हुए मरीज – 5,34,621
  1. महाराष्ट्र – 2,54,427 मौतें – 10,289
  2. तमिलनाडू – 1,38,470 मौतें – 1,966
  3. दिल्ली – 1,12,494 मौतें – 3,371
  4. गुजरात – 41,820 मौतें – 2,045
  5. कर्नाटक – 38,843 मौतें – 684
  6. उत्तर प्रदेश – 36,476 मौतें – 934
  7. तेलंगाना – 34,471 मौतें – 356
  8. वेस्ट बंगाल – 30,013 मौतें – 932
  9. आंध्रप्रदेश – 29,168 मौतें – 328
  10. राजस्थान – 24,392 मौतें – 510
  11. हरियाणा – 21,240 मौतें – 301
  12. मध्य प्रदेश -17,632 मौतें – 653
  13. असम – 16,642 मौतें – 35
  14. बिहार – 16,071 मौतें – 143
  15. ओडिशा – 13,121 मौतें – 64
  16. जम्मू कश्मीर – 10,513 मौतें – 179
  17. केरल – 7,873 मौतें – 31
  18. पंजाब – 7,821 मौतें – 199
  19. छतीसगढ़ – 4,059 मौतें – 19
  20. झारखंड – 3,756 मौतें – 30
  21. उत्तराखंड – 3,537 मौतें – 47
  22. गोवा -2,453 मौत – 14
  23. त्रिपुरा -2,054 मौत – 2 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  24. मणिपुर – 1,609 मौत – 0
  25. पांडेचेरी – 1,418 मौत – 18
  26. हिमाचल प्रदेश – 1,213 मौतें – 9
  27. लद्दाख – 1,086 मौतें – 1
  28. नागालेंड – 774 मौतें – 0 
  29. चंडीगढ़ – 559 मौतें – 8
  30. दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 479 मौत – 0 
  31. अरुणाचल प्रदेश – 359 मौत – 2
  32. मेघालय – 306 मौते – 2
  33. मिजोरम – 231 मौत – 0
  34. अंडमान निकोबार – 163 मौतें – 0
  35. सिक्किम – 153 मौत – 0

corona-cases cross-9-lakh india covid19-latest-update-in-hindi 

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
महाराष्ट्र-246600,तमिलनाडू-134226, दिल्ली-110921,गुजरात-40941, कर्नाटका-36216, उत्तरप्रदेश-35092,तेलंगाना-33402, पश्चिमबंगाल-28453,आंध्रप्रदेश-27235,राजस्थान-23748,  हरियाणा-20582
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है l  

 

covid-19-india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 440215deaths-and-infection-more-in-men-than-women-in-word-wide_optimized
देश में कोरोना के मामलें 8.50 लाख के पार,कुल मौतें-22,674 महाराष्ट्र में मौते 10,000 पार

corona-cases cross-9-lakh india covid19-latest-update-in-hindi 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button