corona-updates share-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-down
मुंबई (समयधारा) : कोरोना का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा,शेयर बाजारों में आज फिर गिरावट l
सेंसेक्स 517 अंक निफ्टी 151 अंक बैंकनिफ्टी 442 अंक नीचे कारोबार कर रहा है, खेतान, वीआईपी इंडस्ट्रीज में तेजी l
देश में इस समय कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गयी है l
वही बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में 3 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया l
वही एशियाई बाजारों में अभी भी कोरोना का कहर जारी है l SGX NIFTY में भी कमजोरी देखी जा रही है l
जर्मनी के स्टेट फाइनेंस मिनिस्टर थॉमस शेफर (Thomas Schafer) ने खुदखुशी कर ली l
अमेरिका में कोरोना के चलते 1 लाख लोगों की मौत हो सकती है l
इस समय अमेरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या 1.50 लाख को पार कर गयी है l
corona-updates share-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-down
व दिन ब दिन वहां हालात और ख़राब होते जा रहे है l मौतों का भी आकड़ा 2100 को पार कर गया है l
वही यूरोप में भी हालात काफी ख़राब है l अकेले इटली में 10000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है l
स्पेन की राजकुमारी की कोरोना के कारण मौत हो गयी है l तो कुल मिलकर आने वाले दिनों में कोरोना अभी और आतंक मचाएगा l
इसलिए बाजार से इस समय दूर रहे l रिस्क व एंट्री का टाइम अभी बाकी है l
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -517.40 अंक
यानि -1.74% फीसदी की कमजोरी के साथ 29298.19 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -151.05अंक
यानि 1.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 8509.20 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी में भी कमजोरी देखी जा रही है l
इस समय बाजार में बैंक शेयर और मेटल शेयरों ने काफी दबाव बनाया हुआ है l
corona-updates share-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-down
बाजार में फिलहाल सुगर सेक्टर ने काफी जोरदार तेजी दिखाई है l
सेनेटाजर बनाने की छूट के चलते इन शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है l