breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

कोरोना का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा,शेयर बाजारों में आज फिर गिरावट

सेंसेक्स 517 अंक निफ्टी 151 अंक बैंकनिफ्टी 442 अंक नीचे कारोबार कर रहा है, खेतान, वीआईपी इंडस्ट्रीज में तेजी

corona-updates share-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-down
मुंबई (समयधारा) : कोरोना का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा,शेयर बाजारों में आज फिर गिरावट l 
सेंसेक्स 517 अंक निफ्टी 151 अंक बैंकनिफ्टी 442 अंक नीचे कारोबार कर रहा है, खेतान, वीआईपी इंडस्ट्रीज में तेजी l 
देश में इस समय कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गयी है l
वही बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में 3 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया l
वही एशियाई बाजारों में अभी भी कोरोना का कहर जारी है l SGX NIFTY में भी कमजोरी देखी जा रही है l 
जर्मनी के स्टेट फाइनेंस मिनिस्टर थॉमस शेफर (Thomas Schafer) ने खुदखुशी कर ली l 
अमेरिका में कोरोना के चलते 1 लाख लोगों की मौत हो सकती है l 
इस समय अमेरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या 1.50 लाख को पार कर गयी है l
corona-updates share-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-down
व दिन ब दिन वहां हालात और ख़राब होते जा रहे है l मौतों का भी आकड़ा 2100 को पार कर गया है l
वही यूरोप में भी हालात काफी ख़राब है l अकेले इटली में 10000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है l
स्पेन की राजकुमारी की कोरोना के कारण मौत हो गयी है l तो कुल मिलकर आने वाले दिनों में कोरोना अभी और आतंक मचाएगा l
इसलिए बाजार से इस समय दूर रहे l रिस्क व एंट्री का टाइम अभी बाकी है l 
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -517.40 अंक
यानि -1.74% फीसदी की कमजोरी के साथ 29298.19 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -151.05अंक
यानि 1.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 8509.20 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी में भी कमजोरी देखी जा रही है l
इस समय बाजार में बैंक शेयर और मेटल शेयरों ने काफी दबाव बनाया हुआ है l
corona-updates share-market-trading-down sensex-nifty-banknifty-down
बाजार में फिलहाल सुगर सेक्टर ने काफी जोरदार तेजी दिखाई है l
सेनेटाजर बनाने की छूट के चलते इन शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button