breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजराज्यों की खबरेंलाइफस्टाइलहेल्थ
Trending

Noida में 2 स्कूल बंद, Agra में 6 संदिग्ध के होने की खबर के बाद Tension, मोदी का ट्वीट, कोरोना से बचने के उपाय

सरकार ने जापान, ईरान, कोरिया और इटली के वीसा रद्द, 26 दवाईयों के एक्सपोर्ट पर भी रोक, कोरोना के असर से बाजार में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कमी.

corona-virus-impact-in-india protection-from-corona-virus
नईं दिल्ली, (समयधारा) : कोरोना वायरस का कहर विश्व भर में जारी है l
करीब-करीब 3000 से भी ज्यादा लोगों की जान ले चूका यह कोरोना वायरस भारत में भी आतंक मचाने की जुगाड़ में है l
आगरा  में 6 संदिग्ध के होने की खबर के बाद फिक्र और बढ़ गई है। वही कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के 2 स्कूल बंद कर दिए गए है l 
जिसके चलते बच्चे आज स्कूल नहीं गए। दरअसल अभिभावकों ने एतिहात के तौर पर अपने बच्चों को आज स्कूल भेजने से परहेज किया।
गौरतलब है कि कल दिल्ली में कोरोनावायरस का एक मरीज मिला था।
मरीज के बच्चों की पार्टी में शामिल होने का अंदेशा है जिसके बाद UP सरकार ने पार्टी में शामिल बच्चों की जांच के आदेश दिए है।
वही देश भर में देश में 6 और लोगों पर कोरोना वायरस होने की खबर है l  स्वास्थ्य विभाग की नजर इन पर बनी हुई है।
इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। सभी 6 लोगों में कोरोना वायरस नहीं लेकिन लक्षण पाए गए हैं।
सभी 6 संदिग्धों की रिपोर्ट टेस्टिंग के लिए भेज दी  गयी है। इन सभी 6 लोगों को अलग रखा गया है।
corona-virus-impact-in-india protection-from-corona-virus
कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने  कई बड़े  कदम उठाये है। सरकार ने जापान, ईरान, कोरिया और इटली के वीसा रद्द कर दिए है l
वहीं सरकार ने इन देशों में जाने के लिए भी चेतावनी जारी की है l कहा है कि जरुरी न हो तो इन देशों की यात्रा पर जाने से बचें l
उल्लेखनीय है कि चीन का वीसा भी पहले से ही रद्द कर दिया गया है l दूसरी तरफ सरकार ने 26 दवाईयों के एक्सपोर्ट पर भी रोक लगा दी हैl  
सरकार ने कई API और Drug Formulations के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है।
what is Coronavirus-symptoms-prevention tips
साथ ही Paracetamol, Vitamin B1, B6, B12 एक्सपोर्ट पर भी रोक लगाई है। DGFT ने तुरंत प्रभाव से एक्सपोर्ट बैन को नोटिफाई किया है।
API बनाने वाली कंपनियों के लिए निगेटिव खबर है। इसका असर Granules, Vinati Organics जैसी कंपनियों पर होगा।
बता दें कि करीब 54% Granules आय API बिक्री से आती है। corona-virus-impact-in-india protection-from-corona-virus
कोरोना वायरस से डरना नहीं लड़ना है। कुछ छोटे छोटे उपाय है जो बड़े काम के है।

  • मसलन हाथ साफ करते रहें। हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें।
  • हाथ, नाक-मुँह बार बार धोते रहें। 
  • कम से कम 30 सेकंड तक हाथ धोएं।
  • पानी पीते रहें ताकि गला तर रहे।
  • हमेशा मुँह ढककर खाँसें।
  • भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें और हॉस्पिटल की रेलिंग आदि l 
  • लिफ्ट के बटन छूने से बचें और केमिस्ट की दुकान पर जाए तो काउंटर को ना छुए।
  • corona-virus-impact-in-india protection-from-corona-virus

इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस से पैनिक ना करें,लेकिन एहतियात बरतें।

coronavirus-impact ban-on-export-of-essential-medicines companies-fear-china-holiday-extension, जरुरी दवाओं के एक्सपोर्ट पर रोक..!
corona virus : जरुरी दवाओं के एक्सपोर्ट पर रोक..! सरकार Alert..!
प्रधानमंत्री ने दो ट्वीट्स के थ्रेड में कहा है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है. हम सबको मिलकर काम करना है.
खुद को बचाने के लिए छोटे लेकिन अहम कदम उठाने हैं। इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने एहतियात के बुनियादी
उपाय का एक कार्ड भी ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि सरकार एलर्ट है।
अपने दूसरे ट्वीट में PM लिखते हैं कि कोरोना वायरस पर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की है।
लोगों की स्क्रीनिंग करने से लेकर तुरंत इलाज मुहैया कराने तक, अलग अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं।
corona-virus-impact-in-india protection-from-corona-virus
coronavirus-side-effect chinese-color-gulaal-will-disappear-on-holi electronic-goods-shortage, CoronaVirus Side Effect : होली में हो सकती है चीनी रंगों की कमी,इलेक्ट्रोनिक मार्केट में हो सकती है शॉर्टेज
CoronaVirus Side Effect : होली में हो सकती है चीनी रंगों की कमी,इलेक्ट्रोनिक मार्केट में हो सकती है शॉर्टेज
यह रहा मोदी जी का ट्वीट 


कोरोना के असर से बाजार में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कमी हो गई है।
दिल्ली, NCR में N95 मास्क और हैंड सैनिटाइजर की भारी कमी है। इस वजह से दोनों की कीमतें बढ़ी हैं।
अगर सप्लाई जल्द नहीं बढ़ाई गई तो हालात आगे और बिगड़ जाएंगे।
कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मास्क और हैंड सैनिटटाईजर का सहारा ले रहे हैं
लेकिन बाजार में N95 मास्क्स की मांग इतनी ज्यादा है कि इसे पूरा करना संभव नहीं है।
दिल्ली NCR के अधिकतर केमिस्ट शॉप्स से मास्क का स्टॉक खत्म हो चुका है ।
जो बचे भी हैं वो दोगुनी कीमत पर मिल रहे हैं। दिल्ली NCR क्षेत्र से मास्क की उपलब्धता कितनी है।

record fall in stockmarket sensex 1448 nifty 432 banknifty 1040 point  close down, शेयर मार्केट में निवेशकों के डूबे सवा तीन लाख करोड़ रुपये.
शेयर मार्केट में निवेशकों के डूबे सवा तीन लाख करोड़ रुपये.
(इनपुट एजेंसी से भी )
corona-virus-impact-in-india protection-from-corona-virus
शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी है ‘SALE’ कोरोना वायरस का है खेल 
ट्रंप का स्वागत या कोरोना वायरस का असर..? शेयर बाजार नीचे..! 
तेजी से फैल रहा है कोरोनावायरस, जानें क्या है कोरोनावायरस, लक्षण और बचाव के उपाय 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button