Trending

कोरोनावायरस से फिर डरा/सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 115 निफ्टी 31अंक नीचे

बैंक निफ्टी 217 अंक नीचे (9.35am)

Corona Virus ka asar share bajar niche sensex nifty banknifty niche
मुंबई, (समयधारा) : कोरोनावायरस(CORONAVIRUS) से फिर सहमा शेयर बाजार l 
सेंसेक्स 115 निफ्टी 31 अंक नीचे (9.35am) बैंक निफ्टी भी 217 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में अभी भी कोरोना वायरस का असर साफ़ नजर आ रहा हैl
SGX NIFTY में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है l 
आज सुबह 9.25am पर, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -54.89 अंक
यानी -0.14%फीसदी की कमजोरी के साथ 38568.81 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -14.05 अंक
यानी -0.12% फीसदी की कमजोरी के साथ 11289.25 के नीचे कारोबार कर रहा है। 
देश भर में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद से शेयर बाजार में फिर गिरावट का रुख नजर आ रहा है l 
बाजार ने पिछले कई दिनों के बाद थोड़ी सी रिकवरी दिखाई थी पर वह आज एक बार फिर धराशायी हो गईं l 
वही अमेरिकी बाजारों में रेट कट होने के बावजूद वह जोश नजर नहीं आया जो आमतौर पर दिखाई देता है l 
Corona Virus ka asar share bajar niche sensex nifty banknifty niche

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button