Trending

CoronaVirus Side Effect : होली में हो सकती है चीनी रंगों की कमी,इलेक्ट्रोनिक सामानों की हो सकती है शॉर्टेज

AC, Refrigerator, LED TV, स्मार्टफोन के पुर्जे आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की सप्लाई में आ सकती है कमी

coronavirus-side-effect chinese-color-gulaal-will-disappear-on-holi electronic-goods-shortage
नयी दिल्ली, (समयधारा) : इस समय विश्वभर में कोरोनावायरस का आतंक शुरू है l
चाइना में अब तक इस वायरस की चपेट में 400000 से ज्यादा लोग आ चूके है l
वही इस वायरस से करीब-करीब 1400 लोगों की मौत हो गयी है l कई देशों ने कोरोना वायरस को लेकर कई सख्त कदम उठाये हैl 
भारत ने भी अपने सभी एअरपोर्ट पर रेडअलर्ट जारी कर दिया है l  पर इस बार होली का रंग थोडा फीका हो सकता है l 
इस बार होली में आपको चीनी रंग और पिचकारियां नहीं दिखेंगी।
चीन में फैली महामारी (CORONA VIRUS) की वजह से चीन से निर्यात उत्पादकों में भारी कमी आई है l
मगर इस महामारी के कारण घरेलु व्यवसायीयों की तो चांदी है l जहाँ हर बार चीनी उत्पादकों की वजह से डिमांड में कमी आती थी,
वही इस बार  घरेलु रंगों की डिमांड जोरों पर है l 
चीन में फेले कोरोना वायरस की वजह से जहां एक तरफ घरेलू रंग निर्माताओं के लिए इस बार मांग ज्यादा है,
वहीं पिचकारी इस बार मंहगी बिकेगी। होली करीब है लेकिन बाजार बेरंग।
इन दिनों दिल्ली के बाजार पिचकारी, रंग बिरंगे गुब्बारे, रंग गुलाल से सज जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
बाजार सजे तो हैं लेकिन चीनी आइटम गायब है। 
coronavirus-side-effect chinese-color-gulaal-will-disappear-on-holi electronic-goods-shortage
कोरोना वायरस ने दिल्ली के होलसेल मार्केंट सदर बाजार, तिलक बाजार में कारोबारियों के जोश को ठंडा कर दिया है।
होली का रंग फीका ना हो इसके लिए कुछ भारतीय कंपनियां बाजार में डटी हैं, भारतीय रंग गुलाल बाजार में खूब भरे हैं।
चीनी आइटम के नहीं आने पर भारतीय सामान की बिक्री बढ़ने की उम्मीद तो है लेकिन थोक बाजार में भी कीमतें 15 से 20 फीसदी ज्यादा हो सकती हैं।
हर बार होली पर बाजार सस्ते चीनी आइटम से पट जाते थे लेकिन इस बार कोरोना की वजह से हालात अलग है।
ऐसे में मेड इन इंडिया हर्बल रंग और गुलाल का भाव बढ़ा है,
और आपको इसका मजा लेने के लिए अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
coronavirus-side-effect chinese-color-gulaal-will-disappear-on-holi electronic-goods-shortage

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button