Jakhm Sayari Izzat Shayari Love Heart Breaking Shayaris Quotes
ज़ख़्म वही है…
जो छुपा लिया जाए
जो बता दिया जाए….
वो तमाशा बन जाता है !!
itr shayaris shayri-in-hindi india-sayari
वो इत्र की शीशियां
बेवज़ह इतराती हैं खुद पे
हम तो उनके साथ होते है
तो महक जाते है…
जला हुआ जंगल
छिप कर रोता रहा…..
लकड़ी उसी की थी
उस माचिस की तीली में……
मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !
शायरी : बस नाम लिखने की इजाज़त नहीं मिली, बाकी हम सब कुछ तुम पर ही लिखते हैं
यह शायरियां भी पढ़े (Jakhm Sayari Izzat Shayari Love Heart Breaking Shayaris Quotes )
आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..
बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…
इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की
Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,
मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!
जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े ….