
coronavirus-updates tughlakabad-extension becomes-the-third-largest-hotspot-in-delhi
नई दिल्ली (समयधारा): समस्त विश्व में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है l भारत में भी इसका हाल बुरा है l
देश की राजधानी दिल्ली तो कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित है l
मरकज़ और चांदनीमहल इलाके के बाद दिल्ली का तुगलकाबाद एक्सटेंशन शहर में तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है l
यहां कोरोनो से 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं l पहले 3 लोग करोना पॉजिटिव थे l
बताया जा रहा है की 3 में से एक परचून की दुकान का मालिक था l इसके बाद यहां की 26 और 27 नम्बर गली के 94 लोगों की मेडिकल जांच हुई,
जिसमें 35 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही अब यहां कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैंl
Covid 19 मौत का आंकड़ा 500 पार, जानियें शहर-शहर,गांव-गांव कोरोना का हाल
गली नम्बर 26 और 27 को सील कर दिया गया है l उल्लेखनीय है कि इससे पहले मरकज़ और चांदनीमहल इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे l
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को कहा दिल्ली में अभी लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी l
उन्होंने कहा कि पिछले दो-ढाई महीनों में विदेशों से जो लोग आए वो सबसे ज्यादा दिल्ली में आए हैं क्योंकि यह देश की राजधानी है l
इसलिए सबसे ज्यादा मार दिल्ली को बर्दाश्त करनी पड़ी l मरकज के चलते भी जो हुआ उसकी मार भी दिल्ली को बर्दाश्त करनी पड़ी l
coronavirus-updates tughlakabad-extension becomes-the-third-largest-hotspot-in-delhi
CM केजरीवाल ने कहा कि अगर ढिलाई दी और स्थिति खराब हुई तो कभी खुद को माफ नहीं कर पाएंगे l
इसलिए हमने फैसला किया है दिल्लीवालों की जिंदगी का ध्यान रखते हुए कि फिलहाल लॉक डाउन की शर्तों में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी l
एक हफ्ते बाद दोबारा स्थिति पर विचार करेंगे l फिलहाल दिल्ली का हाल बुरा है l एक के बाद एक कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है l
दिल्ली का तुगलकाबाद काफी घनी आबादी वाला एरिया है l यहाँ लोग काफी पास-पास रहते है l यहाँ 38 केस आने से आसपास के इलाकों में हडकंप मच गया है l संगम विहार और कालकाजी के बीच स्थित इस एरिया में कोरोना मामले आने से यहाँ के निवासीयों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा सकती है l
हमने यहाँ के एक दूकानदार प्रवीण से बात की तो उनका कहना था कि अब सिर्फ किसी एक की गलती का खामियाजा सबको भुगतना पडेगा l
coronavirus-updates tughlakabad-extension becomes-the-third-largest-hotspot-in-delhi