breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

Breaking News : देश में कातिल कोरोना के मामले 53 हजार के पास

देश में कोरोना के संक्रमित मरीजो की संख्या 52,952

Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है l 

तमाम दावों के बीच कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है l 

हाराष्ट्र मुंबई दिल्ली गुजरात मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना,

उत्तर प्रदेश,सहित  भारत के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों में बड़ी वृद्धि हो रही है l  

देश भर में कोरोना का प्रकोप और घातक होता जा रहा है l

पिछले 6 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 16,341  की वृद्धि हुई है l 

  • 1 मई – 1,993 नए केस 
  • 2 मई – 2,293 नए केस 
  • 3 मई – 2,644 नए केस 
  • 4 मई – 2,573 नए केस  
  • 5 मई – 3,875 नए केस
  • 6 मई – 2,6,80 नए केस
  • 7 मई – 3,561 नए केस 

30 अप्रैल तक देश भर में मरीजों की संख्या 33.070 थी जो अब बढ़कर 52,952 हो गयी है l 

कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो चुकी है l

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,084 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 15267  मरीज ठीक हो चुके है l 

पर अभी भी देश में करीब-करीब 35,902 मरीज कोरोना से संक्रमित है l

बात करें राज्यों की तो महाराष्ट्र- 16,758 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

Lockdown3.0: सभी जोन्स में खुलेंगी शराब,पान-तंबाकू की दुकानें,5ग्राहकों को अनुमति 

इसके पीछे गुजरात – 6625, दिल्ली – 5532, तमिलनाडू – 4829, राजस्थान – 3317, मध्यप्रदेश – 3138 और उत्तर प्रदेश – 2998 है l 

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783
  1. महाराष्ट्र – 16758, मौतें – 651
  2. गुजरात – 6625, मौतें – 396
  3. दिल्ली – 5532, मौतें – 65
  4. तमिलनाडू – 4829, मौतें – 35
  5. राजस्थान – 3317, मौतें – 92
  6. मध्य प्रदेश – 3138, मौतें – 185
  7. उत्तर प्रदेश – 2998, मौतें – 60
  8. आंध्रप्रदेश – 1777, मौतें – 36
  9. पंजाब – 1516, मौतें – 27
  10. वेस्ट बंगाल – 1456, मौतें – 144
  11. तेलंगाना – 1107, मौतें – 29
  12. जम्मू कश्मीर – 774, मौतें – 8
  13. कर्नाटक – 693, मौतें – 29
  14. हरियाणा – 594, मौतें – 7
  15. बिहार – 542, मौतें – 4
  16. केरल – 503, मौतें – 4
  17. ओडिशा – 185, मौतें – 2
  18. झारखंड – 127, मौतें – 3
  19. चंडीगढ़ – 120, मौतें – 0
  20. उत्तराखंड – 61, मौतें – 0
  21. छतीसगढ़ – 59, मौतें – 0
  22. असम – 45, मौतें – 1 
  23. त्रिपुरा – 43, मौत – 00
  24. हिमाचल प्रदेश – 45, मौतें – 2
  25. लद्दाख – 41, मौतें – 0
  26. अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
  27. मेघालय – 12 , मौते – 1
  28. गोवा – 7, मौत – 00
  29. पांडेचेरी – 9, मौत – 00
  30. मणिपुर – 2, मौत – 00
  31. अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 00
  32. मिजोरम – 1, मौत – 00
  33. दादर नगर हवेली – 1 – 00 
  34. Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783
    कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
    Breaking News : देश में कातिल कोरोना के मामले 53 हजार के आस-पास

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित है l कोरोना मरीजों की संख्या अकेले मुंबई में 10 हजार के पार पहुँच चुकी है l वही करीब 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है l महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट डॉक्टर को covid 19 पेशेंट की देखभाल करने के लिए अपने आप को उपलब्ध रहने को कहा है l ऐसा न मानाने वालों का लाइसेंस रद्द करने का बड़ा कदम सरकार उठा सकती है l महाराष्ट्र में कल 1233 नए केस सामने आने से हडकंप मच गया है l 

देश की राजधानी दिल्ली के हालात भी ठीक नहीं है l दिल्ली में कल कोरोना के मरीजों में विस्फोट हुआ l एक ही दिन में 425 से ज्यादा मरीजों के मामले सामने आये l 

वही प्रधान मंत्री मोदी का गृह राज्य गुजरात भी कोरोना की चपेट में बना हुआ है l महाराष्ट्र के बाद देश में अगर कही सबसे ज्यादा मरीज कोरोना के है तो वो है गुजरात l कल गुजरात में 380 नए मामले सामने आये है l 

Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783

तमिलनाडु में कल 771 नए मामले आने से अफरातफरी का माहौल बन गया है l इस समय तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े कभी भी 5000 के पार जाने को बेताब है l 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button