
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है l
तमाम दावों के बीच कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है l
महाराष्ट्र मुंबई दिल्ली गुजरात मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना,
उत्तर प्रदेश,सहित भारत के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों में बड़ी वृद्धि हो रही है l
देश भर में कोरोना का प्रकोप और घातक होता जा रहा है l
पिछले 6 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 16,341 की वृद्धि हुई है l
- 1 मई – 1,993 नए केस
- 2 मई – 2,293 नए केस
- 3 मई – 2,644 नए केस
- 4 मई – 2,573 नए केस
- 5 मई – 3,875 नए केस
- 6 मई – 2,6,80 नए केस
- 7 मई – 3,561 नए केस
30 अप्रैल तक देश भर में मरीजों की संख्या 33.070 थी जो अब बढ़कर 52,952 हो गयी है l
कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो चुकी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,084 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 15267 मरीज ठीक हो चुके है l
पर अभी भी देश में करीब-करीब 35,902 मरीज कोरोना से संक्रमित है l
बात करें राज्यों की तो महाराष्ट्र- 16,758 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
Lockdown3.0: सभी जोन्स में खुलेंगी शराब,पान-तंबाकू की दुकानें,5ग्राहकों को अनुमति
इसके पीछे गुजरात – 6625, दिल्ली – 5532, तमिलनाडू – 4829, राजस्थान – 3317, मध्यप्रदेश – 3138 और उत्तर प्रदेश – 2998 है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783

- महाराष्ट्र – 16758, मौतें – 651
- गुजरात – 6625, मौतें – 396
- दिल्ली – 5532, मौतें – 65
- तमिलनाडू – 4829, मौतें – 35
- राजस्थान – 3317, मौतें – 92
- मध्य प्रदेश – 3138, मौतें – 185
- उत्तर प्रदेश – 2998, मौतें – 60
- आंध्रप्रदेश – 1777, मौतें – 36
- पंजाब – 1516, मौतें – 27
- वेस्ट बंगाल – 1456, मौतें – 144
- तेलंगाना – 1107, मौतें – 29
- जम्मू कश्मीर – 774, मौतें – 8
- कर्नाटक – 693, मौतें – 29
- हरियाणा – 594, मौतें – 7
- बिहार – 542, मौतें – 4
- केरल – 503, मौतें – 4
- ओडिशा – 185, मौतें – 2
- झारखंड – 127, मौतें – 3
- चंडीगढ़ – 120, मौतें – 0
- उत्तराखंड – 61, मौतें – 0
- छतीसगढ़ – 59, मौतें – 0
- असम – 45, मौतें – 1
- त्रिपुरा – 43, मौत – 00
- हिमाचल प्रदेश – 45, मौतें – 2
- लद्दाख – 41, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- मेघालय – 12 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 00
- पांडेचेरी – 9, मौत – 00
- मणिपुर – 2, मौत – 00
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 00
- मिजोरम – 1, मौत – 00
- दादर नगर हवेली – 1 – 00
- Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783
Breaking News : देश में कातिल कोरोना के मामले 53 हजार के आस-पास
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित है l कोरोना मरीजों की संख्या अकेले मुंबई में 10 हजार के पार पहुँच चुकी है l वही करीब 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है l महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट डॉक्टर को covid 19 पेशेंट की देखभाल करने के लिए अपने आप को उपलब्ध रहने को कहा है l ऐसा न मानाने वालों का लाइसेंस रद्द करने का बड़ा कदम सरकार उठा सकती है l महाराष्ट्र में कल 1233 नए केस सामने आने से हडकंप मच गया है l
देश की राजधानी दिल्ली के हालात भी ठीक नहीं है l दिल्ली में कल कोरोना के मरीजों में विस्फोट हुआ l एक ही दिन में 425 से ज्यादा मरीजों के मामले सामने आये l
वही प्रधान मंत्री मोदी का गृह राज्य गुजरात भी कोरोना की चपेट में बना हुआ है l महाराष्ट्र के बाद देश में अगर कही सबसे ज्यादा मरीज कोरोना के है तो वो है गुजरात l कल गुजरात में 380 नए मामले सामने आये है l
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Cases-52952 death-1783
तमिलनाडु में कल 771 नए मामले आने से अफरातफरी का माहौल बन गया है l इस समय तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े कभी भी 5000 के पार जाने को बेताब है l