breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

चक्रवाती तूफान निसर्ग का कहर गुजरात में शुरू, महाराष्ट्र-गुजरात में रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में 4 जून को रेड अलर्ट जारी कर दिया है

cyclone-nisarga-begins-in-gujarat red-alert-in-maharashtra-gujarat

गुजरात/महाराष्ट्र (समयधारा) : एक तरफ कोरोना से देश के कई राज्य प्रभावित है l

कोरोना का कहर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है वही गुजरात भी पीछे नहीं है l

पर अब गुजरात-महाराष्ट्र में इस समय चक्रवती तूफ़ान निसर्ग का खौफ सर पर मंडरा रहा है l

इस समय गुजरात में निसर्ग का असर तो शुरू भी हो गया है l  

कोरोना महामारी का कहर झेल रहे महाराष्ट्र पर एक साइक्लॉन का खतरा मंडरा रहा है।

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में 4 जून को रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

क्योंकि अरब सागर से निसर्ग (Nisarga) नाम के साइक्लॉन आने की संभावना जताई जा रही है।

इस साइक्लॉन से महाराष्ट्र और गुजरात में तेज हवाएं और बहुत भारी बारिश होगी।

1 जून को महाराष्ट्र, गोवा, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। यही चेतावनी 2 जून को महाराष्ट्र और गोवा में जारी किया गया है।

IMD के मुताबिक, अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।

cyclone-nisarga-begins-in-gujarat red-alert-in-maharashtra-gujarat

अरब सागर के ऊपर अगले 48 घंटों के दौरान एक निम्न दवाब का क्षेत्र बनेगा।

यह उसके अगले 48 घंटों के दौरान और तीव्र होकर डिप्रेशन में बदलेगा और उसके बाद और तीव्र हो सकता है।

यह शुरू में 2 जून तक लगभग उत्तर की ओर जाने की संभावना है और फिर उत्तर पूर्व की ओर जा सकता है।

3 जून को महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट पर पहुंच सकता है।

उत्तर और दक्षिण गुजरात के तटों पर अरब सागर में मछली पकड़ने वाले मछुआरों को 4 जून तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

समुद्र में 4 जून को स्थित बेहद खराब रहने की संभावना है।

2 जून को, दक्षिण गुजरात तट पर हवा की गति 40-50 किमी गति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति बढ़ने की संभावना है।

साथ ही समुद्र की स्थिति बेहद खराब होने की संभावा है।

cyclone-nisarga-begins-in-gujarat red-alert-in-maharashtra-gujarat

3-4 जून को गुजरात के तटों पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति रहने की संभावना है।

साथ ही समुद्र की स्थिति बेहद खराब रहने की संभावना है।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 31 मई की शाम एक निजी न्यूज चैनल में सभी मछुआरों को समुद्र तट में नहीं जाने की सलाह दी है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button