breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

कोरोना और भारत-चीन सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री का रूस दौरा कल

भारत LAC पर तनाव नहीं बढ़ाएगा, लेकिन अगर दूसरा पक्ष तनाव बढ़ाता है तो फिर उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा

defense-minister-rajnathsingh-leave-russia-tomorrow-holds-meeting-with-cds-three-army-chiefs

नयी दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप तो दूसरी तरफ LAC पर जारी तनाव l

देश में हालात काफी चिंताजनक बने हुए है l  भारत चीन सीमा के बीच चल रहे विवाद के बीच  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जो कल रूस जा रहे है,

उन्होंने रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (Chief of Defence Staff) जनरल विपिन रावत (Gen Bipin Rawat),

आर्मी चीफ (Army Chief) जनरल एम एम नरवणे (Gen MM Naravane) नेवी चीफ (Navy Chief) एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh)

और एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) के साथ मीटिंग की।

इस मीटिंग में सेनाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीटिंग में फैसला लिया गया है कि भारत LAC पर तनाव नहीं बढ़ाएगा,

लेकिन अगर दूसरा पक्ष तनाव बढ़ाता है तो फिर उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

गौरतलब है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल रूस जा रहे हैं।

अपनी यात्रा से पहले उन्होंने समीक्षा बैठक की। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई थी।

defense-minister-rajnathsingh-leave-russia-tomorrow-holds-meeting-with-cds-three-army-chiefs

इस मीटिंग के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरों के बलिदान को याद करते हुए ट्वीट किया था।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, गालवान में सैनिकों का नुकसान (Loss) दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने वीरता का परिचय दिया है।

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख और अन्य सेक्टरों में चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है।

सिंह ने सेना के अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने भी साफ तौर पर कहा था कि सेना अपनी जमीनी हालात को देखते हुए जैसा जरूरत पड़े वह निर्णय लें और कार्रवाई करें।
defense-minister-rajnathsingh-leave-russia-tomorrow-holds-meeting-with-cds-three-army-chiefs

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button