delhi-deputy-cm-manish-sisodia-tests-positive-for-coronavirus
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
राजधानी दिल्ली में 2 लाख को भी पार कर गया है कोविड19 का आंकड़ा l
दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता मनीष सिसोदिया भी इस महामारी के शिकार हो गए है l
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सोमवार को कोरोना पॉजिटिव (coronavirus positive) पाए गए हैं।
उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था,
जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है।
फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।
इससे पहले बुधवार सुबह खबर आई थी कि सिसोदिया को बुखार हो गया है, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
सोमवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र बुलाया गया। हालांकि इस मानसून सत्र में सिसोदिया शिरकत नहीं कर सके।
delhi-deputy-cm-manish-sisodia-tests-positive-for-coronavirus
खबर आई थी कि सिसोदिया ने बुखार की शिकायत के बाद स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। इसी वजह से वह एक दिवसीय मानसून सत्र में शामिल होने नहीं पहुंचे।
दिल्ली के वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सिसोदिया के पास है।
सोमवार को बुलाए गए एक दिवसीय मानसून सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली माल और सेवा कर संशोधन विधेयक सदन में रखने वाले थे,
लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वो विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुए। सोमवार को बुलाए गए इस सत्र में प्रश्नकाल नहीं रखा गया।
हालांकि, विधायकों को नियम 280 के तहत अपनी बातें रखने का मौका दिया गया।
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन लगातार 4 हजार से अधिक नए कोरोना मामले आ रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद स्वयं को आइसोलेट किया था।
कोरोना जांच के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
delhi-deputy-cm-manish-sisodia-tests-positive-for-coronavirus