लो अब ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, कल जमानत के बाद भी नहीं मिलेगी आजादी
दूसरें दौर की आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, अब उन्हें कल कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ED
delhi-news excise-scam-case ed-arrested-manish-sisodia
नयी दिल्ली (समयधारा) : ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार l
दूसरें दौर की आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया l अब उन्हें कल कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ED l
गौरतलब है कि कल मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला आना था l
पर अगर उन्हें जमानत मिल भी जाती है तो भी उन्हें ED की हिरासत में रहना होगा l
मनीष सिसोदिया को लगा डबल झटका सुप्रीमकोर्ट ने दखल देने से किया इंकार
मनीष सिसोदिया को लगा डबल झटका, सुप्रीमकोर्ट ने दखल देने से किया इंकार
इससे पहले,
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था l
जहाँ कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड दी l जिसके खिलाफ मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी l
सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को डबल झटका लगा है l
सुप्रीमकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया, ट्रायल कोर्ट ने भी जल्द सुनवाई की अपील को ख़ारिज किया l
दिल्ली आबकारी घोटाला केस (Delhi Excise Scam Case) में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है l
सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी घोटाला केस में दखल देने से इनकार कर दिया है. इस केस में सिसोदिया 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं l
उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका लगाई थी l
इससे पहले,
नई दिल्ली:दिल्ली के शिक्षामंत्री(Delhi-education-minister-Manish-Sisodia) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब नीति घोटाले में सीबीआई(CBI) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
delhi-news excise-scam-case ed-arrested-manish-sisodia
जिसके चलते उन्हें पूरी रात सीबीआई हेडक्वार्टर मेंं बीतानी पड़ेगी।अब आज,सोमवार,27 फरवरी को मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Manish Sisodia arrested after he gave evasive replies, did not cooperate investigation: CBI
Read @ANI Story | https://t.co/7NVWBMpx3f#ManishSisodia #CBI #ManishSisodiaArrested pic.twitter.com/2CQfNZyU0h
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2023
मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और विपक्ष ने मोदी सरकार(Modi Govt)पर सरकारी तंत्रों के दुरुपयोग और झूठे केस लगाकर विपक्ष की आवाज को दबाने के आरोप लगाएं है।
दरअसल,दिल्ली में नई शराब नीति(New Liquor Policy) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के केस में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई(CBI)मुख्यालय पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया गया और पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर(CBI arrested Manish Sisodia)लिया।
CBI ने मनीष सिसोदिया को यह कहते हुए जवाब दिया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें।
Delhi Excise Policy Scam| Manish Sisodia gave evasive replies and did not co-operate the investigation despite being confronted with evidence to the contrary. Therefore, he has been arrested: Central Bureau of Investigation
— ANI (@ANI) February 26, 2023
सिसोदिया की गिरफ्तारी का आप(AAP)कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए पुरजोर प्रदर्शन किया।
delhi-news excise-scam-case ed-arrested-manish-sisodia
AAP to protest across India against Manish Sisodia's arrest in liquor policy case
Read @ANI Story | https://t.co/tiYdZtIArS#ManishSisodia #AAP #CBI #LiquorScam pic.twitter.com/AI0hjxcPnJ
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2023
The illegal arrest of #ManishSisodia is a god sent gift to fire-up the AAP cardre. The socalled #DelhiLiquorScam is a joke. The political arrest is a badge of Honour for Manish Sisodia who has contributed a lot in the lives of the people of Delhi. Shows how scared BJP is of AAP.
— Subbaiah Biddanda (@subaiah) February 26, 2023
गिरफ्तारी से पहले मनीष सिसोदिया ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर प्रार्थना की और कहा कि देश के लिए वह एक नई बल्कि कई बार गिरफ्तार हो सकते है।
मनीष सिसोदिया दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के मुख्यालय में रात बिताएंगे। सीबीआई अदालत में पेश किए(delhi-news excise-scam-case ed-arrested-manish-sisodia-headquarter)जाने से पहले सोमवार की सुबह उनका मेडिकल चेकअप होगा।
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा-सिसोदिया
राष्ट्रीय राजधानी में लाई गई नई शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे।
सीबीआई का तर्क है कि शराब कंपनियां 2021 की नीति तैयार करने में शामिल थीं। इसके लिए एक शराब लॉबी द्वारा 100 करोड़ रुपये की रिश्वत का भुगतान किया गया था जिसे “साउथ ग्रुप” कहा गया।
आज सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)और उनके पंजाब के समकक्ष भगवंत मान सिसोदिया के परिवार से मिले। गिरफ्तारी की निंदा करते हुए केजरीवाल ने चेतावनी दी कि “लोग जवाब देंगे।”
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मनीष बेकसूर है। उसकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है।
सिसोदिया की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत गुस्सा है। सब देख रहे हैं, जनता सब समझती है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारा हौसला और बढ़ेगा. हमारा संघर्ष मजबूत हो जाएगा।”