breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

इस बार दिवाली पर निकल सकता है दीवाला, फ्रिज,TV, मोबाइल की बड़ी कीमतों का रहेगा बोलबाला

इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे TV, फ़्रिज, AC, फ़ोन इत्यादि के दाम आने वाले दोनो में बढ़ सकते हैं।

diwali-par-fridge-tv-mobile-ke-dam-badhenge

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना महामारी का असर काफी समय तक रहेगा l

इस वजह से कई देशों के आर्थिक हालात काफी ख़राब है l अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी है l 

कई क्षेत्रों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी l जैसे की टूर्स & ट्रेवल्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि l  

साधारण तौर पर दिवाली के वक़्त अक्सर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक और अप्लायंस पर ऑफ़र्स और डिस्काउंट्स दिए जाते हैं. 

पर इस साल ऑफर्स तो दूर, पर इलेक्ट्रॉनिकस सामान उन्हें ख़रीदने के लिए आपको ज़्यादा खर्च करना पड़ सकता हैं ।

आपके इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे TV, फ़्रिज, AC, फ़ोन इत्यादि के दाम आने वाले दोनो में बढ़ सकते हैं।

भारत की इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री चीन, मलेशिया और ताइवान जैसे देशों पर 80% तक निर्भर हैं।

इस वजह से इंपोर्ट प्रभावित हुई हैं तो वही रुपए में आयी गिरावट ने इंपोर्ट महंगा भी कर दिया हैं।

एक्सपर्ट्स मानते हैं की इंडस्ट्री इस बढ़ी हुई लागत का बोझ कस्टमर पर डालेगी। diwali-par-fridge-tv-mobile-ke-dam-badhenge

देशभर में लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री की सेल्स को बुरी तरह से नुक़सान पहुँचा हैं।

आम तौर पर मार्च से जून महीने के दौरान AC, रेफ़्रिजरेटर, कूलर इत्यादि की डिमांड सबसे ज़्यादा रहती हैं पर इस साल ऐसा नहीं हो पाया।

लॉकडाउन के दौरान सुस्त डिमांड होने की वजह से मैन्युफ़ैक्चरर्स ने अब तक दाम नहीं बढ़ाए हैं पर रॉ मटीरीयल,

इन्वंटॉरी और लॉजिस्टिक्स की लागत के बढ़ते खर्च का असर आने वाले कुछ महीनो में क़ीमतों पर दिखना शुरू हो जाएगा।

आज भारत में कोरोना के हालात इस प्रकार है l 

भारत में कोरोना कई नए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है l

 COVID19  संक्रमितों का आंकड़ा 2.56 लाख के पार पहुंच गया है l 

इसके साथ ही भारत संक्रमितों के मामले में दुनिया भर में  टॉप 5 में पहुँच गया है l

इटली और स्पेन को पीछे छोड़ भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है l भारत ने कोरोना में इटली को भी पछाड़ दिया हैl  

भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली और स्पेन से भी अधिक हो गयी है l

diwali-par-fridge-tv-mobile-ke-dam-badhenge

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 9,983 नए केस दर्ज किये गए है l 

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,56,611 हो गयी है l  इसमें से 1,25,381 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में  206 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7135 हो गयी है l 

पिछले 24 घंटे में 4,802 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैl

राज्यों में महाराष्ट्र- 85975 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l

इसके पीछे तमिलनाडू-31667, दिल्ली-28,812, गुजरात-20070, राजस्थान-10599, उत्तरप्रदेश-10536, और मध्य प्रदेश-9401 सहित कई राज्य आते है l 

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

diwali-par-fridge-tv-mobile-ke-dam-badhenge

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button