![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
मुंबई,3 मार्च : फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आने के लिए आलिया ने अपनी पढ़ाई-लिखाई सब छोड़ दी थी, लेकिन लगता है कि उसका उन्हें अब पछतावा हो रहा है। तभी तो अब इतने सालों बाद सुपस्टार हीरोइन बनने के बाद उन्हें स्टूडेंट बनने का मन कर रहा ह,वह भी रियल लाइफ में। ये तो सभी जानते ही हैं कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस फिल्म के बाद आलिया के पास वैसे तो कई फिल्में हैं, लेकिन अभी वह कोई और काम करना नहीं चाहती। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि अब इस फिल्म के बाद वह चार से पांच महीने का ब्रेक लेंगी और इस दौरान वह न तो किसी निर्देशक से मिलेंगी और न ही कोई स्क्रिप्ट पढ़ेंगी।
आलिया ने बताया कि वह अब कुछ दिनों का ब्रेक लेकर कुकिंग और हॉर्स राइडिंग जैसे कुछ काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उस उम्र में काम करना शुरू किया जब बच्चे कॉलेज में मस्ती करते हैं, इसलिए अब मैं कुछ महीने वैसी ही स्टूडेंट लाइफ जीना चाहती हूं। मैं देखना चाहता हूं कि रियल में स्टूडेंट बनकर कैसा लगता है। कैसा होता है जब कॉलेज की क्लास को बंक करते हैं और उसके बाद होने वाले कॉलेज के एग्जाम की टेंशन क्या होती है। आलिया ये सब महसूस करना चाहती हैं। इसलिए वह बॉलीवुड में अपने बने-बनाए करियर से अभी ब्रेक ले र ही हैं।
इसके साथ ही आलिया ने कहा कि भले ही आज वह स्टार बन गई हों, लेकिन वह खुद को स्टार नहीं मानतीं। वह हर नई फिल्म के साथ पुरानी फिल्म की सफलता और असफलता भूल जाती हैं, इसलिए उनके अंदर कभी भी एक स्टार का भाव नहीं आ पाता। हो सकता है कि इस ब्रेक के दौरान आलिया यह भी सीख जाएं कि स्टार होने के बाद कैसे काम करते हैं और कैसे खुद को दूसरों के सामने स्टार बनाते हैं।
पिछले दिनों जब आलिया सिद्धार्थ एक साथ एक पार्टी से बाहर निकले तो बातें होने लगी कि अब दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए तैयार हैं, लेकिन जब आलिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके बारे में क्या बात करता है, वह इन सभी बातों से अब ऊब गई हैं। आलिया ने कहा कि वह सिद्धार्थ के साथ रहती हैं, क्योंकि वह दोनों दोस्त हैं और उन्हें उनकी कंपनी पसंद है। आलिया ने कहा कि अगर वह दूसरों की बातों के बारे में सोचेंगी तो कभी भी किसी से दोस्ती नहीं कर पाएंगी और अंदर ही अंदर घुटती रहेंगी। इसलिए उन्हें किसी की कोई परवाह नहीं है। वह वही करती हैं जो उनका मन कहता है।