breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

दिल्ली में फिर आग इस बार ‘पर्यावरण भवन'( Antyodaya Bhawan) की इमारत में आग(11.30am)

Fire On Fifth Floor Of Antyodaya Bhawan In Central Delhi news updates in hindi 

नई दिल्ली, 6 मार्च : दिल्ली में फिर आग इस बार ‘पर्यावरण भवन'( Antyodaya Bhawan) की इमारत में आग l 

दिल्ली में बुधवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवीं मंजिल पर आग लग गई। 

एक दमकल अधिकारी ने कहा कि सुबह 8.30 बजे के आसपास आग लगने का पता चला।

उन्होंने कहा कि इसका संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

इस इमारत में भारतीय वायु सेना की एक शाखा, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय और वन मंत्रालय सहित

कई केंद्रीय सरकारी कार्यालय स्थित है। पहले इसे पर्यावरण भवन कहा जाता था। 

Fire On Fifth Floor Of Antyodaya Bhawan In Central Delhi news updates in hindi 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button