Coal पर सरकार का एकाधिकार खत्म, कोयला क्षेत्र में कमर्शियल माइनिंग होगी
वित्त मंत्री ने फिर 4 बजे खोला चौथा पिटारा ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नस पर
fm-sitharaman-addresses governments-monopoly-on-coal-ends-commercial-mining-in-coal-sector-allowed
आज वित्त मंत्री(FM) निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत के लिए तैयार होना पड़ेगा।
सरकार का प्रक्रियाओं में पारदर्शिता पर फोकस होगा। हमें कंपिटीशन के लिए तैयार होना पड़ेगा।(4.05pm)
सरकार का डिफेंस प्रोडक्शन पर खास जोर होगा। डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया पर फोकस होगा।
डिफेंस सेक्टर के हथियारों की लिस्ट तैयार होगी। डिफेंस उपकरणों का स्वदेशीकरण किया जाएगा।
डिफेंस उपकरणों को देश में बनाने की पहल होगी। चुनिंदा हथियारों की खरीद सिर्फ सरकार करेगी। (4.36pm)
मिनरल सेक्टर में ग्रोथ, रोजगार बढ़ाने पर जोर होगा। इस सेक्टर में स्ट्रक्चरल रिफार्म किए जाएंगे और
स्टेट ऑफ द आर्ट की तकनीक इस्तेमाल होगी। 500 माइनिंग ब्लॉक की नीलामी की जाएगी।
मिनरल सेक्टर में निजी निवेश बढ़ाया जाएगा। अब माइनिंग लीज को ट्रांसफर किया जा सकेगा।
सरकार की मिनरल इंडेक्स बनाने की योजना है।(4.33pm)
सरकार की कोल सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म की योजना है। कमर्शियल कोल माइनिंग को बढ़ावा देंगे।
कोल सेक्टर में कमर्शियल माइनिंग का एलान किया जाएगा। कोल को गैस में कनवर्ट करने पर इंसेंटिव दिया जाएगा।
कोल सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म की योजना है। कोल पर अब सरकार की MONOPOLY नहीं रहेगी।
रेवेन्यू शेयरिंग बेसिस से कोल का रिफॉर्म होगा। कोल इंफ्रा के लिए 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
कोयला निकालने पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। कोल सेक्टर में कमर्शियल माइनिंग का एलान किया जाएगा।
50 नए कोल ब्लॉक तत्काल उपलब्ध कराए जाएंगे। कोल के गैसिफिकेशन के लिए इंसेंटिव देंगे। (4.25pm)
कोरोना से देश भर में 86000 तक संक्रमित, चीन को भी पीछे छोड़ा भारत ने
स्पेस सेक्टर के लिए राहत की घोषणा करेंगे। डिफेंस प्रोडक्शन में रिफॉर्म लाएंगे। स्पेस सेक्टर के लिए भी राहत की घोषणा करेंगे।
आज के एलान में पावर DISCOM पर भी फोकस होगा। आज के एलान में 8 सेक्टर के रिफॉर्म पर खास फोकस होगा। (4.22pm)
सरकार का फोकस फास्टट्रैक इनवेस्टमेंट के नीतीगत सुधार पर रहेगा।
मेक इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत पर फोकस बना रहेगा।भारत को एक आकर्षक निवेश केंद्र बनाया जाएगा।
कोल, डिफेंस, एविएशन को राहत का एलान किया जाएगा। (4.20pm)
सरकार का रोजगार और ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस होगा। इकोनॉमी के लिए कई अहम एलान किए गए हैं।
सरकार का स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से ग्रोथ, रोजगार पर जोर रहेगा। आत्मनिर्भर भारत के लिए निवेश बढ़ाने पर फोकस बनाएं रखेंगे। (4.10pm)
fm-sitharaman-addresses governments-monopoly-on-coal-ends-commercial-mining-in-coal-sector-allowed