#HanumanJayanti 2020 हनुमान जयंती पर आप भी घर बैठ करें ये 5 काम, सारे संकट होंगे दूर
हनुमान जयंती 2020 : घर बैठे हनुमान जी को प्रसन्न करने व मनचाहा वरदान पाने के 5 सरल घरेलु उपाय
HanumanJayanti 2020 : puja vidhi at home
नई दिल्ली,(समयधारा) : #HanumanJayanti 2020 – आज बुधवार (8April 2020) हनुमान जयंती है।
कोरोना के वजह से पूरा देश लॉक डाउन है l लोग घरों में कैद है l
पर आप लोग की इसी चिंता को देखते हुए घर बैठें हनुमान जी को आज प्रसन्न करने के लिए हम आपके लिए लाये है l
घर बैठे हनुमान जी को प्रसन्न करने व मनचाहा वरदान पाने के 5 सरल घरेलु उपाय l
हिंदू धर्म में हनुमान जयंती (#HanumanJayanti) को पूरे धूमधाम से मनाया जाता है।
संकटमोचन हनुमान जी की कृपा से जहां एक ओर आपके सारे कष्ट और दुख,दर्द व भय का निवारण होता है
वहीं दूसरी ओर किसी भी किस्म की बाधा अगर आपके भाग्य को दुर्भाग्य में बदल रही हो तो वो भी दूर हो जाती है। बिगड़े काम बन जाते है।
हनुमान जयंती पर बजरंग बली की पूजा-अर्चना, व्रत और नाना प्रकार के उपायों से हनुमान जी की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहती है।
हनुमान जयंती पर आप भी घर बैठ करें ये 5 काम, सारे संकट होंगे दूर :
1.शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी को सिंदूर (Hanuman and Sindoor) बहुत प्रिय है।
इसलिए इस दिन यदि आप हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर व चमेली का तेल चढ़ाते है
और अपनी मनोकामना उन्हें बताते है तो आपकी सभी मनोकामानएं जल्द पूरी होती है। HanumanJayanti 2020 : puja vidhi at home
2.हनुमान जयंती के दिन यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर सरसों का तेल और सिंदूर का टीका लगाते है
तो कोई भी नकारात्मक शक्ति आपके घर में प्रवेश नहीं करती और जो भी वास्तुदोष होता है,वो समाप्त हो जाता है।
इस उपाय से घर में लक्ष्मी जी का भी वास रहता है और शनिदोष से मुक्ति भी मिल जाती है।
3.यदि आपकी कुंडली में शनिदोष निकला है तो हनुमान जयंती और शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाये।
4.आज के दिन हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लेकर उस सिंदूर से एक सफेद कागज पर स्वास्तिक बनाए।
इस कागज को मोड़े नहीं। अब इस कागज को हमेशा अपने पास रखें। रोजाना इस कागज को प्रणाम करें।
यदि आपकी नौकरी या बिजनेस में कोई समस्या चल रही होगी तो इस उपाय से छुटकारा मिलेगा।
5.हनुमान जयंती पर 5 देसी घी की रोटियों का भोग हनुमान जी को चढ़ाये।
इस उपाय से आपको दुश्मनों से मुक्ति मिल जाएगी।
क्यों पसंद है हनुमान जी को सिंदूर? #HanumanJayanti 2020 : puja vidhi at home
हनुमान जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है और इसके पीछे की कथा भी बेहद रोचक है।
एक दिन माता सीता अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थी…उन्हें ऐसा करते देख हनुमान ने पूछा-माता आप ये अपनी मांग में क्यों लगा रही हो?
इस सवाल का जवाब देते हुए सीता माता बोली- सिंदूर लगाने से भगवान राम की आयु दीर्घायु होती है
और वे प्रसन्न भी रहते है। इसलिए मैं ये सिंदूर मांग में लगाती हूं।
तब माता सीता की बात सुनकर हनुमान सोचने लगे कि चुटकी भर सिंदूर मांग में भरने से जब प्रभु राम दीर्घायु हो जाते है
तो यदि मैं यही सिंदूर अपने पूरे शरीर पर लगा लूं तो प्रभु अजर-अमर हो जाएंगे।
बस नटखट हनुमान जी ने तभी से अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाना शुरू कर दिया।
इसलिए हनुमान जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है और उपरोक्त बताएं सिंदूर के टोटके भी हनुमान जयंती पर करना शुभ होता है।
#HanumanJayanti 2020 : puja vidhi at home
(इनपुट समयधारा के पुराने पन्नो से)