![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
highlights-2nd-t20-indw vs nzw : newzealand women beat india women by 4 wickets
ऑकलैंड, 8 फरवरी : Highlights 2nd T20 : भारत को हरा न्यूजीलैंड सीरिज में 2-0 से आगे, दूसरे टी20 में भी भारत हारा l
रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से भारत को हराया l
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम को आज एक बार फिर दूसरें टी20 में 7 विकेट से करारी मात दी l
न्यूजीलैंड की और से सूजी बेट्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर जीत की राह रखी l
छोटे स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने संभल कर अपनी पारी की शुरुआत की l
इससे पहले,
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए शुक्रवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे
दूसरे टी-20 मैच में भारत को अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर करने से रोक दिया।
भारतीय महिलाएं पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 135 रन ही बना सकीं।
टीम के लिए सबसे ज्यादा 72 रन जेम्मिाह रोड्रिगेज ने बनाए। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 36 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों के अलावा भारत की कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आठ के स्कोर पर प्रिया पूनिया (4) पवेलियन लौट लीं,
लेकिन इसके बाद रोड्रिगेज और मंधाना ने स्कोरबोर्ड को अच्छे से आगे बढ़ाया।
highlights-2nd-t20-indw vs nzw : newzealand women beat india women by 4 wickets
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। रोजमैरी माइर ने मंधाना को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद हरमनप्रीत कौर (5), दीप्ती शर्मा (6) पवेलियन लौट लीं और इनके जाने के बाद ही
रोड्रिगेज 129 के कुल स्कोर पर एमेलिया केर का शिकार बनीं।
रोड्रिगेज ने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया।
न्यूजीलैंड के लिए रोजमैरी माइरा ने दो विकेट अपने नाम किए। सोफी डेविने, एमेलिया केर, लेघ कास्परेक ने एक-एक विकेट लिए।
highlights-2nd-t20-indw vs nzw : newzealand women beat india women by 4 wickets
(इनपुट आईएएनएस से भी )