Trending

Holi Breaking : सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 MLA के साथ थामा बीजेपी का दामन..!

मध्य प्रदेश/राजस्थान कांग्रेस में बड़ी बगावत,राहुल गांधी के ख़ास सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए मोदी के मुरीद, भगवा धारण कर हुए बीजेपी में शामिल

Holi breaking : sachinpilot jyotiradityascindia join bjp with 50 mla
नई दिल्ली, (समयधारा) : एक तरफ पूरा देश होली के रंग में डूबा हुआ है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस में होली के रंग भगवा रंग में डूबते जा रहे है l
सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया  होली पर भगवा रंग धारण करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया l
पिछले कई दिनों से यह दोनों बड़े कांग्रेसी नेता कांग्रेस के दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से काफी नाराज चल रहे थे l
मध्यप्रदेश में तो कमलनाथ के खिलाफ खुलकर कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावती सुर लगायें थे l
पर पार्टी  हाईकमान ने उन्हें किसी तरह से  समझा-बुझा दिया था l
पर होली के पहले मध्यप्रदेश में जारी भारी उथल-पुथल के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने  कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए
 कांग्रेस पार्टी को टाटा बाय-बाय कह  बीजेपी का दामन थाम लिया l 
Holi 2020: जानें आज होलिका दहन का क्या है शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजा विधि 
खबर मिली है की बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया  के बीच कोई  गुप्त समझौता हुआ है l
holi 2020-hindi shayari- holi images- holi status
Holi breaking : sachinpilot jyotiradityascindia join bjp with 50 mla
शिवराजसिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों बारी-बारी से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद संभालेंगे l 
वही दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने राजस्थान में भी कांग्रेस के दो  टुकड़े करते हुए
उपमुख्यमंत्री सचिन  पायलट को बीजेपी के पाले में लाने में सफल रहे l 
राजस्थान में भी कांग्रेस के दो टुकड़े हो गए है l सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के खिलाफ मौर्चा खोलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया l 
इन दोनों नेताओं को बीजेपी पार्टी में लाने का श्रेय बीजेपी के चाणक्य व गृहमंत्री अमित शाह को जाता है l दिल्ली हार का बदला लेते हुए उन्होंने दो बड़े राज्य में बीजेपी का परचम लहरा दिया l 
राजस्थान और मध्य प्रदेश में यह बगावत कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देंगी l 
Holi breaking : sachinpilot jyotiradityascindia-join bjp with 50 mla

Holi Breaking : सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थामा बीजेपी का दामन..!
Holi Breaking : सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थामा बीजेपी का दामन..!
सूत्रों की माने तो ज्योतिरादित्य सिंधिया व सचिन पायलट अपने साथ कम से कम 50 विधायकों को लाने में सफल   रहे है l
आने वालों दिनों में दोनों  राज्यों में बीजेपी फिर  सत्ता पर काबिज हो जायेगी l
उनके इस कदम से देश की राजनीति में तूफ़ान आ गया है l जहाँ बीजेपी इस फैसले से फुले नहीं समां रही है तो विपक्ष इसे लेकर कई तरह की बातें कर रहा है l 
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे जनता के साथ बड़ा धोखा बताया और कहा मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता और देश कभी भी इस धोखें को माफ़ नहीं करेगा l 
उपरोक्ता खबर सिर्फ और सिर्फ  होली को लेकर लिखी गयी है l 

यह खबर किसी भी पार्टी, समाज,व्यक्ति आदि में किसी के लिए भी दुर्भावनाओ को लेकर नहीं लिखी गयी है यह खबर  सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखी गयी हैl

(बुरा न मानो, होली है   बुरा न मानो, होली है   बुरा न मानो, होली है   बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है )

Holi breaking : sachinpilot jyotiradityascindia join bjp with 50 mla
happyholi-holi2020-hindishayari-holiimages-holistatus-holimessage_optimized

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button