breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीजोक्स
Trending

जोक्स : पति और पत्नी के बीच हुई गफलत और 5 साल बाद बन गया एक यादगार किस्सा

बच्चे के पैदा होने के पाँच साल बाद एक दिन अचानक माँ को एहसास हुआ कि यह बच्चा हमारा नहीं लगता, क्यों न इसका DNA Test करवाया जाए.....

husband-wife-jokes hindi-jokes-jokeoftheday coronajokes-covid19jokes pati-patni-jokes-miya-biwi-jokes
बच्चे के पैदा होने के पाँच साल बाद एक दिन अचानक माँ को एहसास हुआ कि
यह बच्चा हमारा नहीं लगता, क्यों न इसका DNA Test करवाया जाए
शाम को उसका पति थका हारा ड्यूटी से घर वापस आया
तो उसने अपना संदेह व्यक्त किया कि देखो यह बच्चा बड़ा विचित्र व्यवहार करता है,
इसका चलना, खाना, पीना और सोना, इत्यादि हमारे से बहुत भिन्न है।
मुझे नहीं लगता कि यह बच्चा हमारा है। चलो इसका DNA Test करवाते हैं।
पति: डार्लिंग! तुम्हें यह बात आज अचानक पाँच साल बाद क्यों याद आ गई?
यह तो तुम मुझसे पाँच साल पहले भी पूछ सकती थी…!
पत्नी (आश्चर्य चकित होते हुए) : क्या मतलब है तुम्हारा? तुम कहना क्या चाहते हो?
पति : याद करो अस्पताल की वह पहली रात जब हमारा बच्चा पैदा हुआ था
और कुछ ही देर बाद उसने पैम्पर खराब कर दिया था । तब तुम्हीं ने तो मुझसे कहा था कि
“अजी सुनिए! प्लीज़ बेबी को चेंज तो कर दो ।”
तब मैंने बड़ा हैरान होकर तुम्हारी ओर देखा था तो तुमने ही कहा था कि
“तुम्हारे प्यार की खातिर मैंने 9 महीने इस बच्चे को अपनी कोख में रखा है,
और अब जबकि मैं हिल भी नहीं सकती तो क्या आप यह छोटा सा काम भी नहीं कर सकते.”..???
तब मैं अपने बच्चे को उठाकर दूसरे वार्ड में गया था,
वहाँ अपने गंदे बच्चे को चेंज करके दूसरे साफ बच्चे को उठाकर तुम्हारे पास लाकर सुला दिया था…
 मोरल ऑफ द स्टोरी:- पति को काम बताते समय अपनी मातृभाषा का उपयोग करें,
अंग्रेजी का भेजा इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा ही होगा।…..!!!
पहली बार कोई पत्नी कोमा में है वरना हमेशा पति ही होते है!!!
========================
सिर्फ रामायण देखने से कुछ नहीं होगा।
इस वक्त रामायण के 1 पात्र से हमें कुछ सीखना होगा=
और उस पात्र का नाम है
कुंभकर्ण
वहीं एक पात्र है जो हमें कोरोना से बचा सकता है..
husband-wife-jokes hindi-jokes-jokeoftheday coronajokes-covid19jokes pati-patni-jokes-miya-biwi-jokes
=======================
आजकल दिनभर रामायण देख रहे एक व्यक्ति का ताज़ा अनुभव :
अभी बाहर जाने के लिए जैसे ही उसने स्कूटर स्टार्ट किया
तभी आकाशवाणी हुई –
हे आर्यपुत्र …
तुम ने जिस दिशा की और प्रस्थान करने का विचार किया है….
उस मार्ग पर कुछ ही दूरी पर सजग प्रहरी
अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित खड़े हैं…,!
एवं दंड प्रहार से आपके पृष्ठ भाग की क्षति होने की पूर्ण संभावना है।
अतः अपनी व्याकुलता को त्याग कर
इस विकट परिस्थिति में संयम का परिचय दे…!!
और
अपनी कुटिया में ही विश्राम करे…!!!,
========================

corona-viral-jokes jokeoftheday joke chutkule, कोरोना वायरल जोक्स, jokes hi jokes, joke of the hour, कोरोना जोक्स, चुटकुलेबाजी, हिंदी जोक्स
husband-wife-jokes hindi-jokes-jokeoftheday coronajokes-covid19jokes pati-patni-jokes-miya-biwi-jokes

कोरोना खत्म होने के बाद….
अगर कोई चीनी चपटा सड़क पर
मिल गया…..
तो
अतिथि देवो भवः
भूल जाऊँगा
========================
यह शायरीयां और जोक्स भी पढ़े : 
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो, 
कोरोना वायरल जोक्स : देश भर में लोग दे रहे है खुली धमकी..! आऊ क्या मिलने..!! 
जोक्स : पति पत्नी और वो का अब तक के सबसे बेहतरीन चुटकुलें 
जनता कर्फ्यू जोक्स : चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का नही 
जोक्स : कोरोना के कहर से Picture hall बंद, conference बंद, स्कूल कॉलेज बंद,
कोरोना जोक्स : यह भी अच्छी बात है,कि कोरोना वायरस से खाँसी हो रही है, 

corona-jokes corona-viral-jokes coronavirus-jokes jokeoftheday, Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..?
corona-jokes corona-viral-jokes coronavirus-jokes jokeoftheday, Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..?

husband-wife-jokes hindi-jokes-jokeoftheday coronajokes-covid19jokes pati-patni-jokes-miya-biwi-jokes
मारवाड़ी-कोरोना जोक्स : ऐ चाइना तू कितने भी वायरस..पैदा कर दे तेरा वायरस कभी
corona politics jokes : पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाबीयों से निवेदन किया है कि 
जोक्स : कोरोना वायरस और भारतीय बीवी पर टूटें पहाड़ के वायरल चुटकुले
(इनपुट सोशल मीडिया से)
husband-wife-jokes hindi-jokes-jokeoftheday coronajokes-covid19jokes pati-patni-jokes-miya-biwi-jokes

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button