India COVID19 cases crosses 80000 in 24 hours records
नई दिल्ली: अगर आप सोच रहे है कि अनलॉक(Unlock 4.0) होते भारत में कोरोना लॉक हो गया है तो आप बिल्कुल गलत है।
कोरोनावायरस(Coronavirus) देश में तेजी से तबाही का मातम पसर रहा है। आलम यह है कि रविवार को अभी तक के रिकॉर्ड तोड़ 80,092सबसे ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज हुए और 970 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी।
भारत में कोरोना से मौतों के मामले में देश पूरे विश्व में पहले ही तीसरे नंबर पर आ चुका है। हर दूसरा दिन बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
निरंतर पांचवें दिन जहां 76 हजार से ज्यादा नए केस सामने आएं तो वहीं बीते 24घंटों में कोरोनावायरस (India fresh corona cases cross 80K) के नए केसों ने 80 हजार से ज्यादा का रिकॉर्ड बना दिया।
जी हां, रविवार को एक दिन में 80 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है। इस आंकड़े के चलते अब भारत वह पहला देश बन चुका है जहां 24घंटे में 80 हजार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाएं गए है।
India COVID19 cases crosses 80000 in 24 hours records
हालांकि अभी तक सप्ताहांत पर 9 अगस्त तक 63,651 लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए थे, जोकि भी तक किसी भी रविवार के दिन सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या थी
लेकिन 30 अगस्त,रविवार को नए कोरोना मरीजों का एक नया रिकॉर्ड बन गया और यह आकंड़ा 80 हजार को भी पार कर गया।
गौरतलब है कि भारत में इस हफ्ते कोरोनावायरस के केसों में 13.1% की तेजी आई है, जबकि यह संख्या बीते हफ्ते 10.9 (उससे पहले वाले सप्ताह के मुकाबले) रहा था।
जबकि निरंतर चौथे दिन कोरोना से मौतें एक हजार के लगभग दर्ज हुई जोकि बीते हफ्ते से बहुत ज्यादा है। ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोनावायरस देश में तबाही का मंजर दिखाता दिख रहा है।
India COVID19 cases crosses 80000 in 24 hours records
सरकारी दावों और वादों के बावजूद कोरोना देश में खतरनाक रूप लेता दिख रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही।
भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,16,730 हो गई है। इतना ही नहीं, देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 65 हजार के करीब (64,550) पहुंच गया है।
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 27,67,412 है, जबकि ऐक्टिव केस लगभग 8 लाख (7,84,768) के करीब है।
सर्वाधिक कोरोना केस के साथ महाराष्ट्र अभी भी नंबर वन पर
India COVID19 cases crosses 80000 in 24 hours records
देश में सर्वाधिक कोरोना केसों की बात करें तो अभी तक महाराष्ट्र नंबर वन की पोजिशन पर बरकरार है।
यहां 16,408 मरीज पाए गए। इस प्रकार से यहां पर लगातार दूसरे दिन 16,000 से अधिक केस सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना केस 6,233 (पहली बार 6,000 का आंकड़ा पार किया) हो गए है, राजस्थान में 1450, मध्य प्रदेश में 1,558, छत्तीसगढ़ में 1471 और जम्मू-कश्मीर में 786 नए केस दर्ज हुए हैं।
महाराष्ट्र का हाल बेहाल
India COVID19 cases crosses 80000 in 24 hours records
बीते 24घंटे में महाराष्ट्र में COVID-19 के नए केस 16,408 दर्ज किए गए है। इसके साथ रविवार को महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,80,689 पहुंच गई है।
एक दिन में 296 मरीजों की मौत के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,399 हो गई।
मुंबई में रविवार को 1,237 नए मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई।
इसके साथ ही मुंबई में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,44,626 हो गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज दिन में दर्ज की गई 296 मौतों में 220 मौतें पिछले 48 घंटे में हुई जबकि 43 मौतों के आंकडे़ बीते हफ्ते के हैं और शेष 33 मौतें पिछले हफ्ते से पहले की हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में करीब 7,690 मरीजों के इस रोग से उबरने के बाद उन्हें रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
इसके साथ, राज्य में अब तक 5,62,401 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। राज्य में COVID-19 मरीजों की मृत्यु दर 3.13 प्रतिशत है।
आंध्र प्रदेश में लगातार पांचवें दिन 10 हजार से ज्यादा केस
India COVID19 cases crosses 80000 in 24 hours records
आंध्र प्रदेश में लगातार पांचवें दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4.24 लाख हो गई।
महाराष्ट्र के बाद अब आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।
बीते 24 घंटे में राज्य में 10,603 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,24,767 पर पहुंच गई।
पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 9,067 मरीज ठीक हो गए और 88 और मरीजों की मौत हो गई।
अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 3,884 मरीज दम तोड़ चुके हैं और 3,21,754 मरीज ठीक हो चुके हैं।
India COVID19 cases crosses 80000 in 24 hours records